करोड़ों रूपये के शारदा चिटफंड घोटाले में कथित संलिप्प्तता के आरोप में कल गिरफतार हुए पश्चिम बंगाल के परिवहन एवं खेल मंत्री मदन मित्रा ने आज आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो .सीबाआई. ने उन्हें दिल्ली से मिले आदेश पर गिरफतार किया।
श्री मित्रा ने आज यहां अदालत में बताया कि पूछताछ के दौरान पहले सब ठीकठाक चल रहा था लेकिन जब सीबीआई को दिल्ली से फोन आया तो उन्हें गिरफतार कर लिया गया। उन्होंने कहा.. मैं सीबीआई के सभी सवालों का जवाब दे रहा था। बाद में संयुक्त निदेशक राजीव सिंह ने मुझे चाय काऑफर दिया। उन्होंने बताया कि मेरा बयान रिकार्ड किया जा रहा है और जैसे ही बयान खत्म होगा. मुझे घर जाने दिया जायेगा।.
श्री मित्रा ने कहा.. जब मैं चाय पी रहा था तो अचानक एक अधिकारी मेरे पास आया और कहा कि उन्हें दिल्ली से फोन आया है और उन्हें अब मुझे गिरफतार करना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें