प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने किसी वायदे पर खरे नहीं उतर रहे : मांझी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 13 दिसंबर 2014

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने किसी वायदे पर खरे नहीं उतर रहे : मांझी

modi-didnot-complite-the-promisses-said-manjhi
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: के नेता नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद चुनाव में किए अपने वादों से ही नहीं मुकर गये है बल्कि बिहार के बजट में कटौती कर राज्य के विकास को भी प्रभावित करने में लगे हैं, श्री मांझी ने यहां शहीद कामरेड योगेंद्र सिंह की स्मृति में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहमा के शिलान्यास समारोह में कहा कि श्री मोदी प्रधनमंत्री बनने के बाद अपने किसी वादे पर खरे नहीं उतर रहे हैं 1 लोकसभा चुनाव के समय बिहार को विशेष राज्य का र्दजा. विशेष पैकेज और विशेष ध्यान देने का वायदा किया था लेकिन सत्ता में आते ही वह अपने सभी वायदे भूल गये। उन्होंने कहा कि अपने वायदे पूरा करना तो दूर अब उनकी सरकार बिहार के बजट में भी कटौती कर रही है। इससे राज्य की जनता और विकास के कार्य प्रभावित होंगे मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का 57 हजार करोड़ का बजट बनाया गया था लेकिन केंद्रीय वित्त मंत्री उसमें 6 हजार करोड रूपये की कटौती कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड के अलग होने के बाद केंद्र द्वारा 12 हजार करोड़ का पैकेज देने की घोषणा की गई थी लेकिन आज तक मात्र छह सौ करोड रूपये ही बिहार को मिले हैं 

 श्री मांझी ने कहा कि ऐसी स्थिति में उनकी सरकार चाह कर भी शिक्षकों. आशा कार्यर्कताओं. होमगार्ड के जवानों और अन्य र्कमियों के वेतन आदि की बेहतर सुविधा देने में सक्षम नहीं होगी 1 उन्होंने मंच पर मौजूद भाजपा सांसद भोला सिंह से केंद्र से राशि दिलवाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के इन मुद्दों को लेकर वह संसद भवन के समीप अनशन पर बैठते हैं तो वह भी उसमें शामिल होंगे।उन्होंने कहा कि राज्य की जो वित्तीय स्थिति है.उसे देखते हुए जो भी संभव होगा वह किया जाएगा. समारोह को नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी. सांसद भोला सिंह. विधायक रामानंद राम और पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने भी संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: