बिहार : नन्हें हाथों से क्रिसमस बाबा को पेपर पर उखेड़ा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 15 दिसंबर 2014

बिहार : नन्हें हाथों से क्रिसमस बाबा को पेपर पर उखेड़ा

christian-news-bihar
पटना। ईसाई बहुल्य क्षेत्रों में धीरे-धीरे क्रिसमस पर्व का माहौल बनना शुरू हो गया है। कुर्जी पल्ली पुरोहित फादर अगस्टीन हेम्ब्रोम और फादर अनिल मिंज के संयोजकत्व में कैरोल गायन शुरू कर दिया गया है। इनको कुर्जी पल्ली गीत मंडली का सहयोग मिल रहा है। सिस्टर शीतल, अमूल्य रिचर्ड आदि भक्ति गीत गा रहे हैं। वहीं रविवार को कुर्जी पैरिश चर्च,दीघा में संत विन्सेन्ट डी पौल सोसायटी के क्वीन आॅफ दी अपोस्टाॅल्स काॅन्फेंस (एस.वी.पी.) क्रिसमस चित्रांकन,2014 प्रतियोगिता आयोजित की गयी। 

दीद्या थानान्तर्गत कोठिया मोहल्ला में कैरोल गायन 12 दिसम्बर से शुरू कर दिया गया है। जो 19 दिसम्बर तक चलेगा। मखदुमपुर मोहल्ला में 13 दिसम्बर से शुरू होकर 16 दिसम्बर को समाप्त हो जाएगा। फेयर फिल्ड काॅलोनी, मरियम टोला और मगध काॅलोनी में 15 दिसम्बर को शुरू और 18 दिसम्बर को खत्म होगा। बांसकोठी, गंगा विहार और बालूपर 16 दिसम्बर से शुरू होगा और 19 दिसम्बर को अंत होगा। शिवाजी नगर में 17 दिसम्बर को शुरू और 19 दिसम्बर को अंत होगा। 20 दिसम्बर को आर्च बिशप हाउस, संत जोसेफ काॅन्वेंट,संत जेवियर,आविल काॅन्वेंट, कार्मेल काॅन्वेंट, कार्मेल ज्वाला,कार्मेल विकास,सी.आई.सी. काॅन्वेंट, संता पौल्स स्कूल,एस.सी.एन.प्रोविंशिएलेट और संत मेरीज स्कूल,एल.सी.टी.घाट प्रथम दल और द्वितीय दल कुर्जी होली फैमिली हाॅस्टिपल, नोट्रेडम, लोयोला हाई स्कूल,नवज्योति निकतन, प्रेरणा, सेवा केन्द्र, डाॅन बोस्को, सेक्रेट हार्ट,आर.एस.सी.जे. काॅन्वेंट, संत कैरेंस, दोमनिक सावियों और आई.जी.आई.एम.एस. में भक्ति गीत गाएंगे। 

एक दल में दर्जनों की संख्या में गीत मंडली के गायक रहते हैं। नन्हा बालक को टोकरी में रखा जाता है। आया येसु राजा,आज जगत में आया, सब मिल गाओ,खुशिया मनाओं, येयु राजा आया...। खुशी मनाओ, गाओ रे जन्मा येसु राजा,जन्मा है येसु राजा...। गीत गाते हुए घर में प्रवेश करते हैं। वहां पर प्रार्थना की जाती है। ईश्वर को चालू वर्ष के लिए धन्यवाद दिया जाता है। आने वाले न्यू ईयर की शुभकामनाएं दी जाती है। 

क्रिसमस चित्रांकन,2014 प्रतियोगिता के आयोजक सुशील लोबो ने कहा कि इस प्रतियोगिता में 116 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिए। आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में गौशाला, क्रिसमस ट्री और सांता क्लाॅस बनाना था। इसके आलोक में ईसाई बच्चे-बच्चियों ने मनपंसद चुनाव करके क्रिसमस बाबा को ही पेपर पर उखेड़ा। प्रथम,द्वितीय और तृतीय द्योषित प्रतिभागियों को 21 दिसम्बर को पुरस्कृत किया जाएगा।



आलोक कुमार
बिहार 

कोई टिप्पणी नहीं: