कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी की रैली को राज्य प्रशासन द्वारा अनुमति देने से इनकार करने पर आज राज्य सरकार की निंदा की। राज्य प्रशासन ने विक्टोरिया हाउस के सामने छह जनवरी को श्री चौधरी को एक रैली करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया जिसकी पश्चिम बंगाल इकाई ने निंदा की है। इससे पहले राज्य इकाई ने विशेष अतिरिक्त संयुक्त आयुक्त को एक लिखित पत्र लिखकर छह जनवरी को रैली की अनुमति देने की मांग की थी।
पार्टी के महासचिव मनोज चक्रवर्ती ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि हालांकि शहर पुलिस ने अनुमति से इनकार नहीं किया है लेकिन पत्र मिलने से इनकार किया गया है।उन्होंने कहा कि बैठक में पार्टी ने शारदा चिट फंड घोटाले में कथित गठजोड के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग गई।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें