बिहार में मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में डकैतों ने कल देर रात उचैट ग्रामीण बैंक के रात्रि प्रहरी की गोली मार कर हत्या करने के बाद चार लाख 56 हजार रुपये लूट लिये, पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि ग्रामीण बैंक की उचैट शाखा में कुछ डकैत कल देर रात प्रवेश कर गये और विरोध करने पर वहां तैनात रात्रि प्रहरी जीवछ राय की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद डकैतों ने बैंक के लॉकर को तोड़ कर चार लाख 56 हजार रुपये लूट लिये
सूत्रों ने बताया कि मृतक उचैट गांव का निवासी था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रहे है । शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजा गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें