पाकिस्तान में प्रसिद्ध भारतीय फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार और राज कपूर के मकानों को सांस्कृतिक विरासत घोषित किया जायेगा और इसे एक संग्रहालय के रुप में विकसित किया जायेगा जहां उनकी कई पुरानी एतिहासिक तस्वीरों को लगाया जायेगा। पर्यटन एवं पुरातत्व विभाग के प्रांतीय मंत्री के सलाहकार अजमद अफरीदी ने यहां कल श्री दिलीप कुमार के 92वें जन्मदिन पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की।
श्री अफरीदी ने कहा कि प्रसिद्ध भारतीय फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार और राज कपूर के मकान को विरासत घोषित होने के बाद इनकी सुरक्षा और संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने इनकी सुरक्षा और संरक्षण पर कोई ध्यान नहीं दिया था।
दिलीप कुमार का मकान खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर के एतिहासिक किस्सा ख्वानी बाजार के समीप स्थित है ।यहीं पर उनका ग्यारह दिसंबर 1922 को जन्म हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें