राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमा मंडन करने के भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज के बयान पर आज लोकसभा में विपक्षी सदस्यों ने गहरा रोष व्यक्त करते हुए भारी हंगामा किया जिसके बाद सदस्य को सदन में माफी मांगनी पडी और सरकार ने भी उनके बयान की निंदा की।
सदन की कार्यवाही आज शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने साक्षी महाराज के बयान पर हंगामा शुरु कर दिया। इसके कारण सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित करनी पडी। कार्यवाही पुन: शुरू होने पर भी विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा। इस पर संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडु ने कहा कि गांधी जी के हत्यारे के बारे में दिए गए बयान की सरकार निंदा करती है और सत्ताधारी पार्टी भी इस बयान से सहमत नहीं है। उन्होंने कहा कि सदस्य ने वक्तव्य सदन के बाहर दिया है लेकिन सदन चाहता है तो सदस्य से इस वक्तव्य पर खेद व्यक्त करने के लिए कह सकते हैं।
इसके बाद भी विपक्षी सदस्य हंगामा करते रहे। हंगामे के बीच ही साक्षी महाराज ने अपने बयान के संबंध में स्पष्टीकरण दिया लेकिन सदस्य इससे संतुष्ट नहीं हुए और अंतत: उन्होंने अपना बयान वापस लेने के साथ ही उस पर खेद भी व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें