झारखंड में पांचवे और अंतिम चरण में संथालपरगना के 16 विधानसभा क्षेत्रों में महिलाों ने पुरुषो से अधिक मतदान किया है । राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के जाजोरिया ने आज यहां बताया कि इन 16 विधानसभा क्षेत्रों में कल 73.14 प्रतिशत मतदाताों ने मतदान किया जिनमें महिलाों ने 73.66 प्रतिशत तथा पुरुषो ने 72.66 प्रतिशत मतदान किया. उन्होंने बताया कि राजमहल में 72.33 प्रतिशत बोरियो : अजजा : में 67.80 .बरहेट : अजजा : में 72.87 लिट्टीपाड़ा : अजजा : 75.86 पाकुड़ में 80.60 महेशपुर :अजजा : में 79.80 शिकारीपाड़ा: अजजा : में 76.04 दुमका :अजजा : में 68.90 जामा : अजजा : 71.42 जरमुंडी में 73.61. नाला में 80.30 जामताड़ा में 78.33 सारठ में 76.72 पोरैयाहाट में 68.20 गोड्डा में 65.74 और महगामा विधानसभा क्षेत्र में 65.23 प्रतिशत मतदान हुआ.
उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में 69 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि 2009 के विधानसभा चुनाव के समय 62 प्रतिशत मतदान हुआ था।उन्होंने बताया कि राज्य में प्रथम चरण में 13 विधानसभा क्षेत्रों में 25 नवंबर को 63.27 प्रतिशत द्वितीय चरण में 20 विधानसभा क्षेत्रों में दो दिसंबर को 68.01 प्रतिशत तृतीय चरण में 17 विधानसभा क्षेत्रों में नौ दिसंबर को 63.96 और चौथे चरण में 15 विधानसभा क्षेत्रों में 14 दिसंबर को 64 .63 प्रतिशत मतदान हुआ 1राज्य के इन 81 विधानसभा क्षेत्रों में 23 दिसंबर को मतगणना होगी.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें