बिहार के कई हिस्सों मे आज रात करीब 09 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गयें। राजधानी पटना समेत दरभंगा .समस्तीपुर .सुपौल.सहरसा.मुंगेर . मुजफफरपुर तथा कई अन्य हिस्सो में रात नौ बजे पांच से सात सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किये गये।
इसके बाद लोगो में अफरातफरी मच गयी और लोग डर से घरो से बाहर निकल आये।भूकंप की तीव्रता और उसके केन्द्र का तत्काल पता नही चल सका है।भूकंप के कारण कहीं भी जानमाल की क्षति होने की सूचना नही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें