पाकिस्तान के पेशावर स्कूल हमले की निंदा से इंकार किये जाने संबंधी बयान को लेकर लाल मस्जिद के मुख्य मौलवी मौलाना अब्दुल अजीज के खिलाफ पुलिस ने मामला र्दज किया है। डॉन आनलाइन की रिर्पोट के मुताबिक समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने मौलाना के बयान को लेकर उनके खिलाफ मामला र्दज किये जाने की मांग को लेकर आबपरा पुलिस थाने के बाहर प्रर्दशन किया और धरना दिया था। इसके बाद पुलिस ने कल मौलाना के खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 506.2. के तहत गैर जमानती प्राथमिकी र्दज की है।
पाकिस्तान तहरीके इंसाफ पार्टी के नेता आजम स्वाति भी मौलाना के खिलाफ एफआईआर र्दज किये जाने की मांग को लेकर दिये गये धरने में शामिल हुये थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें