बिहार में मुजफफरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के मीना बाजार इलाके में भीषण अग्निकांड में आज करोड़ो रूपये मूल्य की सम्पत्त्ि जलकर नष्ट हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि आज तड़के मीना बाजार स्थित एक प्रतिष्ठान में शॉटर्सकिट के कारण आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और आसपास के करीब सौ दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया 1 मामले की जानकारी मिलने के बाद दमकल की कई गाडि़यां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में लगी है । अब तक पूरी तरह से आग पर काबू नही पाया जा सका है ।
सूत्रो ने बताया कि इस भीषण अग्निकांड के कारण शहर की यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह चरमरा गयी है । कई इलाकों में जाम की स्थिति है । घटना में करोड़ रूपये मूल्य से अधिक की सम्पति के नष्ट होने का अनुमान है । अनुमंडलाधिकारी .पूर्वी. सुनील कुमार और नगर पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार सिंह समेत कई पदाधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें