राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को आज सेना के रिर्सच एवं रेफरल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। श्री मुखर्जी पेट में र्दद की शिकायत के बाद गत 13 दिसम्बर को सेना के अस्पताल में भर्ती हुए थे. जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद धमनियों में रुकावट दूर करने के लिए कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की थी।
राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता वेणु रजामोनी ने बताया कि श्री मुखर्जी अस्पताल से लौट आए हैं और वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि श्री मुखर्जी राष्ट्रपति भवन में बंगलादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद के सम्मान में आज रात आयोजित होने वाले रात्रि भोज में शामिल होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें