कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जम्मू.कश्मीर और छत्तीसगढ में सुरक्षार्कमियों पर हुए हमलों को देखते हुए नौ दिसंबर को अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। श्रीमती गांधी ने पार्टी कार्यर्कताों को भेजे संदेश में कहा है कि जम्मू.कश्मीर में आतंकवादी हमले और छत्तीसगढ में नक्सली हमले को देखते हुए उनका जन्मदिन नहीं मनाया जाए क्योंकि इन हमलों में कई नागरिक और सुरक्षार्कमी शहीद हुए हैं।
जम्मू.कश्मीर में शुक्रवार को हुए चार आतंकवादी हमलों में आठ सैनिक. तीन पुलिर्सकमी और दो नागरिक मारे गए थे जबकि छत्तीसगढ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 14 जवान मारे गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें