बॉलीवुड के दूसरे शो मैन कहे जाने वाले सुभाष घई ने अपने स्कूल में अभिनय सम्राट दिलीप कुमार छात्रवृति शुरू की है। सुभाष घई ने गुरूवार को दिलीप कुमार के 92वें जन्मदिन पर अपने विस्लिंग वुडस इंटरनेशनल फिल्म स्कूल में दिलीप कुमार छात्रवृति की शुरूआत की।इसके तहत विद्यार्थियों को दो साल तक अिभनय एवं अन्य चीजों का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सुभाष घई ने दिलीप कुमार के साथ विधाता.र्कमा और सौदागर जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।सुभाष घई ने कहा..दिलीप साहब ने एक रचनात्मक बुद्धिशीलता परिसर की स्थापना द्वारा मुझे सिनेमा के इस पेशे में गरिमा और भारत की फिल्म संस्कृति में एक बदलाव लाना सिखाया।जहां हम नई प्रतिभाएं और महान कथावाचक तैयार करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें