बेंगलुरू पुलिस ने इराक और सीरिया में सक्रिय आतंकी गुट आइ एस का टिवटर एकाउंट चलाने वाले मेहदी मसरूर बिश्वास कों गिरफतार कर उसके खिलाफ एफ आई आर र्दज कर ली है । बेंगलुरू पुलिस के महानिदेशक एम एन रेड्डी ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी . उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति पेशे से इंजीनियर है और इसने यह स्वीकार किया है कि वह इस टि्वटर अकाउंट को काफी सालों से हैंडल कर रहा था। उन्होंने बताया कि वह इस एकाउंट के जरिये आइएस के आनलाइन भर्ती अभियान में मददगार था।
श्री रेडडी ने बताया कि जांच से यह बात सामने आयी है कि यह व्यक्ति कट्टर इस्लामिक सोच वाला था और अरबी भाषा में जो ट्वीट आते थे उन्हें अंग्रेजी में अनुवाद भी करता था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें