विपक्ष राज्यसभा चलने दें, सरकार धर्मान्तरण पर चर्चा को तैयार : वेंकैया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 21 दिसंबर 2014

विपक्ष राज्यसभा चलने दें, सरकार धर्मान्तरण पर चर्चा को तैयार : वेंकैया

venkaiah naidu
संसदीय कार्य मंत्री एम.वेंकैया नायडू ने राज्यसभा में कार्यवाही ठप्प किये हुए विपक्ष से आज अपील की कि वह धर्मान्तरण के मुद्दे पर चर्चा करे और अपने विचारों को प्रकट करे लेकिन जनहित में सदन में प्रतिरोध उत्पन्न न करें. श्री नायडू ने यहां संवाददाताों से कहा कि वह विपक्षी दलों से अपील करते हैं कि वे जनहित में राज्यसभा में कामकाज होने दें 1 उन्होंने कहा कि विपक्ष किसी भी मुद्दे पर बहस कर सकता है ।चर्चा के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है. लेकिन सदन की कार्यवाही बाधित करना ठीक नही है । 

उन्होंने धर्मान्तरण के मुद्दे पर सफाई दी कि अगर लोग स्वेच्छा से धर्मान्तरण कर रहे हैं तो उसमें क्या किया जा सकता है लेकिन अगर बल पूर्वक ऐसा हो रहा है तो राज्य सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि अगर राज्य सरकारें आवश्यक कार्रवाई में सक्षम नहीं हैं तो केन्द्रीय कानून की जरूरत है । केन्द्र सरकार ने एक देशव्यापी कानून बनाने का प्रस्ताव किया है लेकिन विपक्ष इस पर भी सकारात्मक नहीं है .

कोई टिप्पणी नहीं: