संसदीय कार्य मंत्री एम.वेंकैया नायडू ने राज्यसभा में कार्यवाही ठप्प किये हुए विपक्ष से आज अपील की कि वह धर्मान्तरण के मुद्दे पर चर्चा करे और अपने विचारों को प्रकट करे लेकिन जनहित में सदन में प्रतिरोध उत्पन्न न करें. श्री नायडू ने यहां संवाददाताों से कहा कि वह विपक्षी दलों से अपील करते हैं कि वे जनहित में राज्यसभा में कामकाज होने दें 1 उन्होंने कहा कि विपक्ष किसी भी मुद्दे पर बहस कर सकता है ।चर्चा के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है. लेकिन सदन की कार्यवाही बाधित करना ठीक नही है ।
उन्होंने धर्मान्तरण के मुद्दे पर सफाई दी कि अगर लोग स्वेच्छा से धर्मान्तरण कर रहे हैं तो उसमें क्या किया जा सकता है लेकिन अगर बल पूर्वक ऐसा हो रहा है तो राज्य सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि अगर राज्य सरकारें आवश्यक कार्रवाई में सक्षम नहीं हैं तो केन्द्रीय कानून की जरूरत है । केन्द्र सरकार ने एक देशव्यापी कानून बनाने का प्रस्ताव किया है लेकिन विपक्ष इस पर भी सकारात्मक नहीं है .

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें