कांग्रेस ने देश में पेट्रोल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के अनुरूप घटाने की मांग की है। कांग्रेस महासचिव एवं प्रवक्ता शकील अहमद ने आज यहां पार्टी की नियमित ब्रीफिंग में कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी कमी हुई है लेकिन देश मेंउसके अनुरूप पेट्रोल की कीमतें नहीं घटाई गई हैं।
उन्होंने कहा कि 2008 में बाजार में कच्चे तेल की कीमत 6321 रुपए प्रति बैरल थी और देश में पेट्रोल की कीमत 50.62 रुपए प्रति लीटर थी लेकिन इस समय कच्चे तेल की कीमत 39।5 रुपए प्रति बैरल होने के बावजूद पेट्रोल की कीमत 63.13 रुपए प्रति लीटर है। श्री अहमद ने कहा कि कच्चे तेल की कीमते 2008 के मुकाबले आधा होने पर देश में पेट्रोल की कीमत उस समयेसे बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि हाल में पेट्रोल पर सरकार ने उत्पाद शुल्क लगाया है और कहा है कि उपभोक्ताों पर इसका बोझ नहीं डालकर इसे तेल कंपनियों से लिया जा रहा है लेकिन वास्तव में तेल कंपनियां तो उपभोक्ताों से ही पैसा वसूलती हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि मौजूदा कीमतों के अनुसार पेट्रोल के दाम 31 से 32 रुपए प्रति लीटर होने चाहिए। इसकी वर्तमान कीमत 63.13 रुपए रखने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कीमतों में तुरंत कमी करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार को जनता को अधिक से अधिक सहुलियत देनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें