विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (15 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 15 दिसंबर 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (15 दिसम्बर)

कलेक्टर द्वारा प्रतिभा पर्व मूल्यांकन का जायजा

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले में जारी प्रतिभा पर्व मूल्यांकन का जायजा शैक्षणिक संस्थाओं में पहुंचकर स्कूली विद्यार्थियों से संवाद स्थापित कर लिया। इस अवसर पर उनके साथ जिला पंचायत के सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा, विदिशा जनपद पंचायत के सीईओ श्री उपेन्द्र सिंह सेंगर, डीपीसी श्री विनोद कुमार चैधरी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री ओझा ने ग्राम कुंआखेड़ी के प्राथमिक और माध्यमिक शाला मंे पहुंचकर स्कूली विद्यार्थियों से उनके अध्यापन कार्यो के संबंध में पूछताछ की और प्रतिभा पर्व मूल्यांकन परीक्षा के संबंध में जानकारी हासिल की। यहां उन्होंने बच्चों से कहा कि वे अपनी हेण्ड रायटिंग सुधारने के लिए हर रोज कापी में तीन से चार पेज जरूर लिखे। कक्षा आठवीं के विद्यार्थी शिवराज से पहाडा और अशोक एवं सविता से अपने नाम अंग्रेजी भाषा में लिखवाए। 

मध्यान्ह भोजन चखा
कलेक्टर श्री ओझा और जिपं सीईओ श्री मिश्रा ने शैक्षणिक संस्थानों में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का भी जायजा लिया। उन दोनो के द्वारा बच्चों को परोसी जाने वाली खीर व पूडी को खाकर उसकी गुणवत्ता का परीक्षण किया। उन्होने बच्चों से कहा कि खाना खाने से पहले हाथ जरूर धोए वही अध्यापकों से कहा कि भोजन परोसने के बाद बच्चों को ईश्वरीय स्तुति हेतु अभिप्रेरित करें। उन्होंने मध्यान्ह भोजन में किसी भी प्रकार से गुणवत्ता में कमी ना हो का विशेष ध्यान रखते हुए साफ सफाई के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। ग्राम ठर्र में पहुंचकर स्थानीय प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल में भी प्रतिभा पर्व मूल्यांकन का भी जायजा लिया। यहां विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने के निर्देश उन्होंने गुरूजनों को दिए।

विशेष ग्रामसभा में शामिल हुए कलेक्टर

vidisha news
सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना वर्ष 2011 में किए गए सर्वे के ड्राफ्ट लिस्ट के प्रकाशन, दावे आपत्तियों के दाखिले प्राप्ति हेतु आज 15 दिसम्बर को जिले में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया है। ग्राम ठर्र की विशेष ग्रामसभाओं की कार्यवाही में कलेक्टर श्री एमबी ओझा और जिला पंचायत के सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्रा भी शामिल हुए। कलेक्टर श्री ओझा ने ग्रामसभा में शामिल ग्रामवासियों से कहा कि वे शासन के इस महत्वपूर्ण कार्य में अपना पूरा सहयोग ईमानदारी से करें। उन्होंने कहा कि ग्रामसभा ही तय करेगी कि गांव में पहले कितने बीपीएल परिवार थे और पिछले कई वर्षो से शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर कितने परिवार बीपीएल की पात्रता से ऊपर उठे है। उन्होंने सुपात्रों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने में भी सहयोग करने की समझाईंश दी। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि गांव का कोई गरीब छूटे ना और अमीर जुडे़ ना का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने नामांतरण एवं सीमाकंन के प्रकरणों के संबंध में भी पूछताछ की। श्री ओझा ने कहा कि गांव में छोटे-छोटे मनमुटावों से बडे़-बडे़ नुकसान हो जाते है। गांव की एकता और शांति के लिए आपसी सौहार्द्र वातावरण बनाने में सब बढ़ चढ़कर भाग लें ताकि गांव विवादहीन रहें। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि गांव का विकास कैसे हो, कौन-कौन से कार्य अति आवश्यक है पर आपसी सहमति से कार्य किए जाए। उन्होंने गांव में स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि आपसी तालमेल से सफाई अभियान चलाए इसके लिए सप्ताह में स्वेच्छानुसार दिन भी तय कर सकते है। उन्होंने गांव को नशामुक्ति से निजात दिलाने की पहल करने का भी आग्रह ग्रामवासियों से किया। कलेक्टर श्री ओझा ने ग्रामवासियों से कहा कि वे शासकीय योजनाओं की जानकारी अवश्य रखें ताकि वे जान सकें गांव के किस व्यक्ति को किस योजना के तहत लाभ दिलाया जा सकता है। उन्होंने गांव के विकास हेतु प्राप्त मांग पत्र पर शीघ्र कार्यवाही कराए जाने का आश्वासन दिया। जिला पंचायत के सीईओ श्री मिश्रा ने सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना के उद्धेश्य, ड्राफ्ट सूची के प्रकाशन उपरांत की जाने वाली कार्यवाही, दावे आपत्तियां संग्रहित करने के तरीके इत्यादि के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। इस अवसर पर विदिशा जनपद पंचायत के सीईओ श्री उपेन्द्र सिंह सेंगर, जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी, पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामवासी मौजूद थे। 

मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर शीघ्र अमल हो-कलेक्टर श्री ओझा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने विदिशा जिले के भ्रमण के दौरान की गई घोषणाओं पर अब तक हुई कार्यवाही की बिन्दुवार अद्यतन स्थिति की समीक्षा आज कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने टीएल बैठक के दौरान की। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं के क्रियान्वयन मंे संबंधित विभाग को कही कोई दिक्कत होती है तो अविलम्ब जानकारी में लाए ताकि संबंधित विभाग प्रमुख को पत्र के माध्यम से उस समस्या से अवगत कराया जा सकें। मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं को तीन चरण में विभक्त किया गया है। वर्षानुसार 2005-08, 2008-13 और 2013 से अब तक की गई घोषणाओं की अद्यतन स्थिति आॅन लाइन अपडेट करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। उन्होंने जिलाधिकारियों से कहा कि टीम वर्क की भावना से कार्य कर मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं को शीघ्रतिशीघ्र पूरा कराया जाए। 

संज्ञान में लाएं
विभिन्न अखबारो में प्रकाशित होने वाली विभागीय कार्यो की गतिविधियों को संबंधित विभाग के अधिकारी संज्ञान में लाए और अधीनस्थ अमले से इसकी जानकारी, कार्यवाही इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर वरिष्ठ अधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत कराएं। बैठक में डीपीसी ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान के कार्यो हेतु पूर्व में आहरण की गई राशि 58 करोड़ रूपए का समायोजन किया जा चुका है। जिले की 548 शालाओं मंे शौचालयों की मांग शैक्षणिक संस्थाओ के प्रभारियों द्वारा की गई है जिनके निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही क्रियान्वित है वही वर्ष 2014-15 मेंे नवीन 777 स्कूलो के भवन निर्माण के साथ-साथ उनमें शौचालय निर्माण का भी प्रावधान किया गया है। जिले के 361 निजी स्कूलों को प्रदाय की जाने वाली क्षतिपूर्ति राशि के संबंध में की गई कार्यवाही से भी अवगत कराया गया। बैठक में बतलाया गया कि नवीन कृषि उपज मंडी में बैंकों की शाखा खुलने एवं एटीएम की स्थापना कराई जानी है इसके लिए मंडी सचिव ने राष्ट्रीयकृत बैंकों के शाखा प्रबंधकों से सम्पर्क किया है तो उनके द्वारा निःशुल्क भूमि की मांग की गई है जो संभव नही है। ततसंबंध में को-आॅपरेटिव बंैक से पत्राचार जारी है। 

डिजीटल नक्शा एवं अभिलेख
विदिशा जिले की नगरीय एवं नगरेत्तर क्षेत्र की भूमि का आधुनिक तकनीकी से सर्वे कर डिजीटल नक्शा एवं अभिलेख तैयार किए जाएंगे। उक्त कार्य हैदराबाद की सतारा इन्फ्रेस्टेªक्चर मैनेजमेंट सर्विस प्रायवेट लिमिटेड के द्वारा किया जाएगा। कंपनी के प्रतिनिधि ने टीएल बैठक के दौरान संस्था के माध्यम से किए जाने वाले कार्यो की बिन्दुवार जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय क्षेत्रों में प्रथम चरण के तहत जीपीएस मशीन से कंट्रोल पाइंट निर्धारित किए जाएंगे। प्रत्येक 16-16 किलोमीटर की दूरी पर कंट्रोल पाइंट के पत्थर लगाए जाएंगे। जिले में उक्त कार्य के लिए कंपनी के तीन सौ कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। डिजीटल मेप तैयार करने की कार्यवाही 25 दिसम्बर से शुरू होगी। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि संस्था अपने कर्मचारियों को परिचय पत्र प्रदाय करें और संबंधित क्षेत्र में कार्य प्रारंभ करने के पूर्व स्थानीय अनुविभागीय राजस्व अधिकारी से सम्पर्क करना सुनिश्चित करें।

कन्डम वाहन जप्त होंगे

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने टीएल बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में विदिशा नगरपालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री आरपी मिश्रा ने बताया है कि विदिशा शहर के विभिन्न सड़कों तथा सार्वजनिक स्थलांे पर लम्बे समय से पडे़ जीर्ण-शीर्ण वाहनों को राजसात करने की कार्यवाही 18 दिसम्बर गुरूवार को की जाएगी। इन वाहनो को जप्तीे उपरांत पुलिस लाइन में रखा जाएगा। मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री मिश्रा ने कन्डम वाहन मालिको से आग्रह किया है कि वे कार्यवाही पूर्व अपने वाहनों को सार्वजनिक स्थलों से स्वंय हटवा कर अपनी भूमि क्षेत्र में रख सकते है।

 कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन

वार्ड नं0-35 ब्लाक कालोनी राजीवनगर क्षेत्र में शिवमंदिर के पास भारतीय युवा पार्टी के जिला महामंत्री श्री श्यामसुन्दर शर्मा जी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी एवं युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्री दीपक तिवारी जी का स्वागत किया गया एवं कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया गया। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री दीपक तिवारी जी के नेतृत्व में राजीवनगर, ब्लाक कालोनी में महा सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक शाक्य, वरिष्ठ कार्यकर्ता मोहन यादव जी, नोबत किरार, दौलत सिंह कुशवाह आदि कई कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहें और माननीय नवनिर्वाचित को-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा जी का स्वागत किया गया। ठाकुर सिंह बघेेल, कमलेश जी राय, जुगल किशोर जी राय, सोनू यादव, नन्दन सेन, चिन्टू कुशवाह, अरूण कुशवाह के अलावा अनेक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: