राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज कहा कि झूठ के सहारे लोगों को बड़े सपने दिखाने का वादा कर सत्ता में आई मोदी सरकार अगले छह माह में गिर जायेगी। श्री यादव ने एक कार्यक्रम में कहा कि एक माह में विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने. हर व्यक्ति के बैंक खाते में 15 लाख रूपये जमा करने. दो करोड़ युवाों को रोजगार देने का सपना दिखाकर भाजपा सत्ता में आई लेकिन अब छह माह बीत गए हैं तो लोगों का ध्यान असली मुद्दे से हटाने के लिए धर्मान्तरण जैसे मुद्दे को उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आंधी में कागज का टुकड़ा भी उड़ता है लेकिन जब हवा निकल जाती है तो कूड़ा कचड़ा जमीन पर गिर जाता है। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में लोग भाजपा के झांसे में आ गए। उन्हे अब पता चल रहा है। राजद नेता ने कहा कि समाजवादियों का चरित्र लड़ाई का रहा है लेकिन वे अब एक जुट हो रहे हैं और इस प्रक्रिया को पूरी करने की जिम्मेदारी श्री मुलायम सिंह यादव को साैंपी गयी है।
श्री यादव ने कहा कि पिछले चुनाव में मात्र 31 प्रतिशत वोट लेकर भाजपा सत्ता में आई हैं।उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने अलग चुनाव लडा जबकि बिहार में राजद को 29 प्रतिशत तथा जनता दल.यू. को 19 प्रतिशत वोट मिला।पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी अलग ही चुनाव लडी थी। राजद प्रमुख ने केन्द्र सरकार को दिशाहीन बताते हुए कहा कि शिक्षा के बजट में 11000 करोड स्वास्थ्य के क्षेत्र में 7000 करोड तथा पंचायती राय और निर्मल भारत योजना की 25 प्रतिशत की कटौती की गई है। श्री यादव ने कहा कि रेलवे में शत प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और रक्षा क्षेत्र में विदेशी निवेश के लिए खोलने को लेकर क्या संदेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह रोड पर खडे हैं और टूटना जानते हैं पर झुकना नहीं। उन्होंने समाजवादियों की एक जुटता का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि नेताों में अहम की समस्या समाप्त हो गई हैं। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी का रथ रोका था तो वह जानते थे कि केन्द्र सरकार गिर जायेगी।और इसके बाद वी पी सिंह की सरकार गिर गई।
श्री यादव ने सरकार के कामकाज के तरीको की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि श्री मोदी का हर कार्य में बर्चस्व है और मंत्रियों की कोई वैल्यू नहीं है। उन्होंने कहा कि गुजरात से एक टीम आई है जो यह देख रही हैं कि कौन मंत्री किससे मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हर विभाग में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लोग बैठाये गये हैं। श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के एक बयान पर अपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने वहां कहा कि बंगलादेशियों ने असम को बर्वाद कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का दायित्व होता है। उन्होंने कहा कि समाज में घृणा का वातावरण बनाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन वह खून के अंतिम कतरे तक देश के धर्म निरपेक्ष स्वरूप को बचाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें