बिहार में भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मकंदपुर गांव के सरपंच के घर छापेमारी कर पुलिस ने अवैध मिनीगन फैक्ट्ररी का भंडाफोड़ किया है। नवगछिया के पुलिस अधीक्षक शेखर कुमार ने आज यहां बताया कि जिले के नारायणपुर प्रखंड से सटे पसराहा क्षेत्र में कुछ अपराधियों के साथ पकड़े गये सरपंच सुमन चौधरी के बयान पर पुलिस ने स्पेशल टॉस्क फोर्स .एसटीएफ.की मदद से बड़ी मकंदपुर गांव स्थित उसके घर पर छापेमारी की। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान वहां अवैध रूप से चल रहे मिनीगन फैक्ट्ररी को जब्त कर लिया गया।
श्री कुमार ने बताया कि इस दौरान चार रायफल . छह देशी कट्टा . तीन पिस्टल .चार अद्र्धनिर्मित कट्टा . 20 मैगजीन . 60 जिंदा गोलियां सहित हथ्ियार बनाने का कई औजार भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए सरपंच के खिलाफ कई मामले भागलपुर के अलावे खगडि़या और मुंगेर जिलों में र्दज है .जिसकी जांच करायी जा रही है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सरपंच के घर से जब्त मिनीगन फैक्ट्ररी में तैयार हथियारों की आपूर्ति बिहार के बाहर भी की जाती थी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें