राज्ससभा के सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने आज कांग्रेस के सदस्य हनुमंत राव को सदन में हंगामा करने पर चेंतावनी देते हुए सदन से बाहर जाने का निर्देश दिया। श्री अंसारी ने श्री राव को उस समय चेतावनी दी जब वह धर्मांतरण के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के दौरान आसन की ओर आने लगे। श्री अंसारी ने उन्हें नियम 255 के तहत नाम लेते हुए चेतावनी दी और कहा कि वह इस नियम का पालन करते हुए सदन से बाहर चले जायें। हालाकि श्री राव सदन में ही रहे और बाहर नहीं गये।
इस बीच विपक्ष के सदस्यों का हंगामा जारी रहा जिसे देखते हुए सभापति ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें