पाकिस्तान सरकार ने देश में मौत की सजा दिये जाने पर लगी रोक आज हटा ली। सरकारी प्रवक्ता मोहिउद्दीन वानी ने बताया कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मौत की सजा से रोक हटाने से संबंधित मंत्रिमंडलीय समिति के फैसले को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मंजूरी के बाद देश में आज से मृत्युदंड पर रोक हटा ली गयी है।
गौरतलब है कि श्री शरीफ ने पेशावर में एक आर्मी स्कूल पर हुये बर्बर आतंकवादी हमले के एक दिन बाद यह फैसला किया है। इस हमले में 132 स्कूली बच्चों समेत 141 लोग मारे गये और 245 अन्य घायल हो गये।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें