शारदा घोटाले के आरोपी और तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कुणाल घोष ने सोमवार को सेशन कोर्ट में कहा कि उनके पास पार्टी की मुखिया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व राष्ट्रीय सचिव मुकुल रॉय के इस घोटाले में शामिल होने के कागजी सबूत हैं और इसे सीबीआई को सौंपना चाहते हैं। उन्होंने कोर्ट से अपील की कि इस बारे में वह सीबीआई को दिशा-निर्देश दे।
ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाते हुए घोष ने कहा कि शारदा मीडिया से सबसे ज्यादा फायदा ममता बनर्जी को हुआ। उन्होंने कहा कि अगर सीबीआई उनसे इस मामले में पूछताछ करती है, तो वह जांच एजेंसी को कई महत्वपूर्ण जानकारी दे सकते हैं। अप्रैल 2013 में बंद होने से पहले शारदा चिटफंड समूह कई न्यूजपेपर्स और चैनल्स ऑपरेट किया करता था और घोष इसके सीईओ थे। बंकशाल कोर्ट में मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किए जाने के बाद घोष ने कहा, 'करोड़ों रुपये के इस घोटाले में ममता बनर्जी और मुकुल रॉय भी शामिल हैं। अगर किसी को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है तो वह मुख्यमंत्री हैं। मेरे पास इस बारे में कुछ विशेष जानकारी है और अगर सीबीआई इस बारे में पूछताछ करती है तो मैं उसे यह जानकारी देने को तैयार हूं।'
सूत्रों के अनुसार, कुणाल 2011 में स्टिंग ऑपरेशन के जरिए तैयार किए गए विडिय क्लिप पहले ही 'किसी केंद्रीय जांच एजेंसी' को सौंप चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि कुणाल के पास तृणमूल के शीर्ष नेतृत्व और रोज वैली के चेयरमैन गौतम कुंडु और शारदा घोटाले के मुख्य आरोपी सुदीप्तो सेन की मुलाकात का विडियो है। कई अदालतों की तरफ से उनकी जमानत याचिका खारिज किए जाने को लेकर गुस्सा जाहिर करते हुए घोष ने मैजिस्ट्रेट से कहा, 'जिनके पास पैसा और राजनीतिक शक्ति है, उनके लिए अलग नियम कायदे हैं और मेरे जैसे लोगों के लिए अलग नियम कायदे हैं।' जाहिर तौर पर मदन मित्रा की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं जेल में हूं, जबकि कोई दूसरा होटेल में है।'
शारदा चिटफंड घोटाला मामले में सीबीआई ने 12 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री मदन मित्रा को गिरफ्तार किया है। मित्रा को 19 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। उसके बाद से वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं। घोष ने कहा कि ममता बनर्जी पुलिस की मदद से उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं। वह पहले भी इस तरह के आरोप लगा चुके हैं। अदालत ने हालांकि सोमवार को सीबीआई को मित्रा का बयान दर्ज करने का आदेश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें