नोएडा के चर्चित निठारी कांड में दोषी ठहराए गए सुरेन्द्र कोली की फांसी पर लगी रोक इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 9 जनवरी तक बढ़ा दी है। सोमवार को इस मामले पर मुख्य न्यायाधीश की बेंच में अन्तिम सुनवाई होनी थी, लेकिन वकीलों की हड़ताल के कारण सुनवाई नहीं हो सकी।
पीपुल्स यूनियन फॉर डेमोक्रेटिक राइट्स (पीयूडीआर) की ओर से इस मामले में जनहित याचिका दाखिल की गई थी। इस पर चीफ जस्टिस डीवाई चन्द्रचूड और जस्टिस पीकेएस बघेल की बेंच ने केन्द्र व राज्य सरकारों से जवाब मांगा था। अदालत ने उन कागजात को कोर्ट में पेश करने को कहा था, जिसके आधार पर सुरेन्द्र कोली की दया अर्जी खारिज की गई थी। कोर्ट इस याचिका पर अब 9 जनवरी को सुनवाई करेगी।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें