विश्व हिंदू परिषद .विहिप. के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगडिया ने आज कहा कि हिंदुों का धर्मांतरण नहीं होना चाहिए। श्री तोंगडिया ने यहां विहिप की ओर से भोपाल और होशंगाबाद संभाग के हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुों की आबादी अब काफी कम हो गयी है। इसे और कम नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कभी पूरे विश्व में हिंदू समुदाय के लोग थे लेकिन अब इनकी संख्या एक सौ करोड के आसपास ही रह गयी है। धर्मांतरण के मुद्दे को बहुत ज्यादा नहीं छेडते हुए श्री तोगडिया ने कहा कि अब हिंदुों का धर्मांतरण नहीं होना चाहिए। उन्होंने कथित ..लव जेहाद.. का जिक्र करते हुए कहा कि इससे भी लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि विहिप हिंदुों के भोजन शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में काम करने का इरादा रखती है और आने वाले समय में इस पर ज्यादा जोर दिया जाएगा। उन्होंने मुजफफरनगर दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पर छेडछाड की घटनाों के कारण यह स्थिति बनी लेकिन उसे दूसरा रंग दे दिया गया। समारोह को राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों को विहिप के अन्य नेताों ने भी संबोधित किया और अधिकांश का भाषण धर्मांतरण पर केंदि्रत रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें