भारत से बातचीत के लिए गंभीर प्रयासों की जरूरत : पाकिस्तान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 21 दिसंबर 2014

भारत से बातचीत के लिए गंभीर प्रयासों की जरूरत : पाकिस्तान

sartaz aziz
पाकिस्तान ने आज कहा कि भारत से बंद बातचीत को फिर शुरू करने के लिये गंभीर प्रयासों की जरूरत है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने .विकास. लोकतंत्र और शांति. पर क्षेत्रीय वार्ता के बाद संवाददाताों से कहा कि भारत और पाकिस्तान के संबंध विश्व के जटिलतम संबंधों मं एक है. मगर सामान्यीकरण के प्रयासों और बातचीत के बावजूद इसे अविश्वास और विद्वेष से ही पहचाना गया है। उन्होंने कहा कि हम या तो आपसी अविश्वास और विद्वेष में फंसे रह सकते हैं या सतत बातचीत और गंभीर प्रयासों से आपसी विवादों और मतभेदों को सुलझा सकते हैं। 
     
उन्होंने कहा कि व्यापार और ऊर्जा के क्षेत्र में आपसी सहयोग. दक्षिण एशिया की अर्थव्यवस्था में सार्थक बदलाव ला सकता है. मगर इस क्षेत्रीय सहयोग और एकता के लिए दक्षिण एशियाई देशों में सकारात्मक राजनीतिक और सुरक्षा संबंधों की जरूरत है।

कोई टिप्पणी नहीं: