पाकिस्तान ने आज कहा कि भारत से बंद बातचीत को फिर शुरू करने के लिये गंभीर प्रयासों की जरूरत है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने .विकास. लोकतंत्र और शांति. पर क्षेत्रीय वार्ता के बाद संवाददाताों से कहा कि भारत और पाकिस्तान के संबंध विश्व के जटिलतम संबंधों मं एक है. मगर सामान्यीकरण के प्रयासों और बातचीत के बावजूद इसे अविश्वास और विद्वेष से ही पहचाना गया है। उन्होंने कहा कि हम या तो आपसी अविश्वास और विद्वेष में फंसे रह सकते हैं या सतत बातचीत और गंभीर प्रयासों से आपसी विवादों और मतभेदों को सुलझा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि व्यापार और ऊर्जा के क्षेत्र में आपसी सहयोग. दक्षिण एशिया की अर्थव्यवस्था में सार्थक बदलाव ला सकता है. मगर इस क्षेत्रीय सहयोग और एकता के लिए दक्षिण एशियाई देशों में सकारात्मक राजनीतिक और सुरक्षा संबंधों की जरूरत है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें