भारत सेमीफाइनल में, मुकाबला चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान से - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 11 दिसंबर 2014

भारत सेमीफाइनल में, मुकाबला चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान से

india-beat-belgium-to-take-pakistan
भारत में दो गोल से पिछड़ने के बाद जबर्दस्त वापसी करते हुए बेल्जियम को रोमांचक क्वार्टर फाइनल में गुरूवार को कलिंगा स्टेडियम के नीले टर्फ में 4..2 से जमींदोज कर चैंपियंस ट्राफी हाकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। एशियाई खेलों के स्वर्ण विजेता और मेजबान भारत ने र्दशकों से खचाखच भरे कलिंगा स्टेडियम में पहले 18 मिनट में 0 2 से पिछड़ने के बाद हैरतअंगेज वापसी की और लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत की शानदार जीत में रूपिन्दर पाल सिंह ने 18वें. एस. उथप्पा ने 27वें. आकाशदीप सिंह ने 41वें और धरमवीर सिंह ने 49वें मिनट में गोल दागे। भारत का शनिवार को होने वाले सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ मुकाबला होगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया के सामने र्जमनी की चुनौती होगी।

भारत ने टूर्नामेंट की शुरूआत में पहले दो ग्रुप मैच क्रमश: र्जमनी और अर्जेन्टीना से हारे थे। लेकिन उसने आखिरी ग्रुप मैच विश्व कप के उपविजेता हालैंड को 3 2 से चाैंका दिया था। मेजबान टीम ने हालैंड के खिलाफ मिली जीत से क्वार्टरफाइनल में बेल्जियम के खिलाफ जज्बे के साथ हाकी खेली। हालांकि बेल्जियम ने 2 0 की बढ़त बना ली थी लेकिन भारत ने र्दशकों के अपार र्समथन से उत्साहित होकर बेहतरीन खेल का प्रर्दशन कर शानदार वापसी की। फेलिक्स डेनायेर ने 12वें मिनट में बेल्जियम को आगे किया जबकि सेबेस्टियन डोकियर ने 18वें मिनट में स्कोर 2 0 कर दिया। भारत ने इसी मिनट में जवाबी हमला करते हुए पेनल्टी कार्नर हासिल किया और रूपिन्दर ने गेंद को गोल के दाएं कार्नर में पहुंचाने में केाई गलती नहीं की। 

एक गोल मिलने के बाद भारत के हमले तेज हो गए और 27वें मिनट में उथप्पा ने बराबरी का गोल दाग दिया। डी के बाहर से मिले तेज पास को उथप्पा ने स्टिक से गोल की दिशा दिखा दी। तीसरे क्वार्टर में डिफेंडर बीरेन्द्र लाकड़ा को 34वें मिनट में हरा कार्ड दिखाया गया और फिर भारत को अगले दो मिनट तक दस खिलाडि़यों से खेलना पड़ा। लेकिन भारतीय खिलाडि़यों के मजबूत इरादों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। 41वें मिनट में आकाशदीप ने जैसे ही तीसरा गोल दागा. र्दशकों के शोर से आसमान गूंज उठा। भारत का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा था और 49वें मिनट में कप्तान सरदार सिंह के शानदार पास पर धरमवीर ने चौथा गोल दाग दिया। मैच में 4 2 की बढ़त बनाने के बाद भारतीयों ने अपनी पकड़ को हूटर बजने तक बनाए रखा। मैच खत्म होते ही र्दशकों ने शोर और तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाडि़यों को जैसे इस शानदार जीत की बधाई दे डाली। भारत के सामने अब सेमीफाइनल में पाकिस्तान की चुनौती होगी जिसने उसे 2012 में मेलबोर्न में तीसरे स्थान के मैच में 3 2 से हराया था। इससे पहले भी भारत को पाकिस्तान से 2002. 2003 और 2004 में तीसरे स्थान के मैच में हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन हाैंसलों के नए आसमान पर पहुंच चुकी भारतीय टीम के पास इस बार अपने र्दशकों के सामने तमाम हिसाब चुकता करने का मौका होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: