आस्ट्रेलिया ने टेस्ट जीता .भारत ने दिल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 13 दिसंबर 2014

आस्ट्रेलिया ने टेस्ट जीता .भारत ने दिल

india-lost-adeled-test-match-virat-century
नाथन लियोन. 152 रन पर सात विकेट. की कातिलाना गेंदबाजी के सामने आखिरकार भारत के कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली की साहसिक 141 रनों की पारी फीकी पड़ गई और मेजबान आस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां पहला टेस्ट 48 रन से अपने नाम कर लिया। आस्ट्रेलिया ने मैच के पांचवें और आखिरी दिन शनिवार को अपनी पारी कल के 69 ओवर में पांच विकेट और 290 रन पर घोषित कर दी। इसके बाद दूसरी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम 364 रनों के लक्ष्य के सामने 87.1 ओवर में 315 रन बनाकर आल आउट हो मैच गंवा बैठी। हालांकि आस्ट्रेलिया के जबरदस्त प्रर्दशन और मजबूत बढ़त के बावजूद भारतीय बल्लेबाजों ने साहस दिखाया और विराट ने लगातार दूसरी पारी में शतक ठोका जबकि ओपनर मुरली विजय ने कप्तान का अच्छा साथ देकर 99 रनों की बेजोड़ पारी खेल स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। लेकिन आखिरकार आस्ट्रेलियाई स्पिनर लियोन भारत के हाथ से आया मैच खींचने में कामयाब रहे।     लियोन ने भारत की दूसरी पारी में 34.1 ओवरों में 152 रन देकर सात विकेट निकाले और मैच में शुरू से लेकर आखिरी तक भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर लगभग पूरी टीम इंडिया ही उखाड़ दी। लियोन ने मुरली. चेतेश्वर पुजारा.विराट.अजिंक्या रहाणे. रोहित शर्मा. रिद्धिमान साहा और इशांत शर्मा को आउट किया।

एक छोर पर भारतीय बल्लेबाजों के गिरते विकेट के बीच विराट और मुरली ने साहस दिखाते हुये तीसरे विकेट के लिये 185 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई। विराट ने मैच में लगातार अपने दूसरे शतक में 175 गेंदों में 16 चौके और एक छक्का भी लगाया। इसके अलावा मुरली ने 234 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के लगाये। एक समय मैच पर लगभग कब्जा कर चुकी भारतीय टीम ने आखिरी सत्र में शर्मनाक प्रर्दशन किया और निचला बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। भारत की आस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट में यह लगातार 12वीं हार है। मैच के आखिरी दिन लेकिन टीम के अधिकतर बल्लेबाज दबाव में दिखे और सात बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी छू नहीं सके। इससे पहले भारत ने सुबह के सत्र में शिखर धवन .09. और फिर चेतेश्वर पुजारा.21. का विकेट खो दिया। लेकिन तब भी भारत की स्थिति मजबूत थी क्योंकि मुरली और विराट मैदान पर थे और दोनों चाय तक स्कोर को दो विकेट पर 205 तक ले गये। भारत के पास आठ विकेट शेष थे और उसे मैच के शेष सत्र में 159 रनों की जरूरत थी। एक समय आस्ट्रेलिया के हाथों से मैच निकलता दिख रहा था लेकिन फिर लियोन ने मुरली को शतक से ठीक एक रन दूर पगबाधा कर विराट के साथ उनकी साझेदारी पर ब्रेक लगा दिया। मुरली भारत के 242 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुये। हालांकि क्रीज पर डटे हुये विराट को दूसरे छोर से बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और इसी स्कोर पर अजिंक्या रहाणे आस्ट्रेलिया के हाथों चौथा शिकार बन गये। रहाणे खाता भी खोल नहीं सके थे कि लियोन ने क्रिस रोर्जस के हाथों उन्हें कैच कराया। भारत को पांचवां झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा जो केवल 06. रन बनाकर आसानी से लियोन की गेंद पर डेविड वार्नर को कैच थमा बैठे।

कोई टिप्पणी नहीं: