मोदी के मेक इन इंडिया पर उठने लगे सवाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 14 दिसंबर 2014

मोदी के मेक इन इंडिया पर उठने लगे सवाल

question-over-make-in-india
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी .मेक इन इंडिया. कार्यक्रम के शुरू होने के तीन महीने के अंदर ही सवाल उठने लगे हैं। ये सवाल इसलिए और महत्वपूर्ण हो जाते हैं क्योंकि ये विपक्ष के कोरे आरोप नहीं हैं. बल्कि इन्हें पिछले एक साल में महंगाई को काबू करने और अर्थव्यवस्था में तेजी लाने वाले रिर्जव बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने उठाया है। इसके अलावा .मेक इन इंडिया. अभियान की शुरूआत के बाद के पहले महीने में ही औद्योगिक उत्पादन बढ़ने की बजाय घट कर तीन साल के न्यूनतम स्तर पर आ गया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री ने भारतीय अर्थव्यवस्था को विकास के नये स्तर तक ले जाने के लिए मेक इन इंडिया अभियान की घोषणा की थी जिसकी शुरूआत 25 सितंबर को की गयी। लेकिन. जब अक्टूबर महीने के औद्योगिक उत्पादन के ॉंकड़े जारी किये गये तो अनपेक्षित रूप से उत्पादन बढ़ने की बजाय 4.2 प्रतिशत घटकर तीन साल के न्यूनतम स्तर पर पहुँच गया। यद्यपि इसे सीधे मेक इन इंडिया से नहीं जोड़ा जासकता लेकिन यह गिरावट चिंता का सबब अवश्य है। इस तथ्य के दो पहलू हैं। पहला यह कि पहले से यहाँ जो कंपनियाँ हैं सरकार उनका मनोबल ऊंचा बनाये रखने में नाकाम रही है। दूसरे. औद्योगिक उत्पादन बढ़ाने के लिए कुछ लीक से हटकर करने की जरूरत है। 

सरकार मेक इन इंडिया की इस समस्या का राम बाण समाधान बताती है। लेकिन. 2008 की वैश्विक आर्थिक मंदी की आहट तीन..चार साल पहले ही पहचान लेने वाले आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन इससे इत्तेफाक नहीं रखते। उनकी मानें तो यह सही है कि विनिर्माण और निर्यात के दम पर पिछले 30 साल में एशियाई देशों ने काफी तरक्की की है. पर इसका यह मतलब नहीं कि हम भी उसी राह पर चलकर तरक्की कर सकते हैं। उन्होंने कहा ..भारत अलग देश है और उसकी अर्थव्यवस्था अलग दौर में उभर रही है।.. यह वह दौर है जब दुनिया अभी भी 2008 की मंदी से पूरी तरह उबर नहीं पायी है। जिन विकसित देशों ने चीन में निवेश किया था वहाँ बेरोजगारी का संकट है। अब वे अपने ही देश में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं।

 इसलिए श्री राजन कहते हैं कि मेक इन इंडिया के साथ मेक फॉर इंडिया भी जोड़ा जाना चाहिये। यानि भारत में तो बनायें ही भारत के लिए भी बनायें। साथ ही उनका मानना है कि विनिर्माण या किसी खास क्षेत्र पर जोर देने की जरूरत नहीं है जैसा की सरकार कह रही है। वह विदेशी कंपनियों को विशेष छूट देने में भी यकीन नहीं रखते। उनका कहना है कि आप भारतीय कंपनियों और उद्यमियों के लिए यहाँ कारोबार के अनुकूल परिस्थितियाँ पैदा करें और वही परिस्थितियाँ विदेशी निवेशकों को भी आर्कषित करने में कामयाब होंगी। कुल मिलाकर श्री राजन मेक इन इंडिया के खिलाफ नहीं हैं बल्कि इसे सरकार जिस तरह और जिस लक्ष्य के साथ लागू करना चाहती है उससे यह सहमत नहीं है। सरकार का जोर विदेशी पूँजी पर है जबकि श्री राजन को विदेशी पूँजी की बजाय घरेलू पूँजी पर ज्यादा भरोसा है। सरकार दूसरे देशों को अपने बाजार के रूप में देखती है जबकि वह पहले घरेलू माँग पूरी करने पर जोर देते हैं ताकि आयात पर निर्भरता कम की जा सके। 

विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार को श्री राजन और औद्योगिक उत्पादन के ॉंकड़ों से उठे इन सवालों से मायूस होने की बजाय सीख लेते हुये आगे बढ़ने की जरूरत है ताकि देश की वर्तमान जरूरतों और मौजूदा अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक परिदृश्य के अनुरूप उसे ढाल कर सफल बनाया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं: