काले धन पर अब हवाई बयानबाजी कर रही भाजपा : नीतीश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 14 दिसंबर 2014

काले धन पर अब हवाई बयानबाजी कर रही भाजपा : नीतीश

nitish-attack-center-on-black-money
जनता दल यूनाईटेड .जदयू. के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने काले धन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आज एक बार पिंर करारा प्रहार किया और कहा कि काले धन को लेकर देश की जनता से बडे़शबडे़ वादे करने वाले आज तरहशतरह के हवाई बयानबाजी में व्यस्त है। श्री कुमार ने समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी में संवाददाताों से बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी .भाजपा. और उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने काले धन के मुद्दे को देश की जनता से बडे़शबडे़ वादे किये थे।यहां तक कहा गया कि सरकार बनने की स्थिति में सौ दिन के अंदर विभिन्न विदेशी बैंकों में जमा हजारों करोड़ रूपये के काले धन को देश में लाया जायेगा। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा ..सौ दिन की बात तो दूर अबतो छह माह का समय निकल गया लेकिन काला धन अबतक वापस नहीं आया। जदयू नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री समेत सभी भाजपा नेताों ने लोगों को गुमराह कर चुनावी लाभ लिया था।अब जब वादा पूरा करने की बात आई तो भाजपा नेता केवल हवाई बयानबाजी कर लोगों को वास्तविकता से गुमराह करने में लगे है। इसी तरह भाजपा ने नौजवानों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन अपने वादे के उल्ट सरकार ने नियुक्ति पर ही रोक लगा दी।

 श्री कुमार ने कहा कि नियुक्तियों पर रोक लगने के कारण लाखो बेरोजगारों की आशाों पर पानी फिर गया है। केन्द्र सरकार ने देश के युवाों के साथ धोखा किया है। देश के प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव में जो वादा किया था. उसे पूरा नहीं कर रहे हैं। उन्होंने केन्द्र सरकार पर बिहार के साथ भेदभाव बरतने का आरोप लगाया और कहा कि चुनाव के समय के राज्य को विशेष पैैकेज और र्दजा देने की बात कही गयी थी लेकिन अब तो केन्द्रीय सहायता में ही कटौती कर दी गयी है। कटौती के कारण इंदिया आवास . मनरेगा जैसी केन्द्र प्रायोजित योजनायें प्रभावित हो रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा पूरे देश में सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने में लगी है जिसका ताजा उदाहरण उत्तर प्रदेश के आगरा में जबरन धर्मातरण का मामला है। भाजपा जैसे साम्प्रदायिक शक्तियों से देश को बचाने के लिए तमाम विपक्षी दल आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट हो रहे हैं और जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम भी आयेंगे। श्री कुमार ने कहा कि केन्द्र की वादाखिलाफी के विरोध में आगामी 22 दिसम्बर को नई दिल्ली में राजद. जदयू समेत अन्य विपक्षी दलों ने महाधरना का आयोजन किया है।इस महाधरना के माध्यम से केन्द्र की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश किया जायेगा।उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के महाविलय की प्रक्रिया चल रही है। इस सिलसिले में सार्थक बातचीत हुई है जिसके सकारात्मक परिणाम शीघ्र दिखाई देंगे। जदयू नेता ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी द्वारा राज्यव्यापी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा परास्त होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: