बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड :जदयू: के चार बागी विधायकों की सदस्यता समाप्त करने को लेकर विधासभा अध्यक्ष के कोर्ट में सुनवाई आज भी नहीं हो सकी. जदयू के बागी विधयक अजीत कुमार. राजू सिंह. सुरेश चंचल और पूनम देवी के वकील की गैर मौजूदगी की वजह से विधनसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने मामले की सुनवाई टाल दी 1 अब सभाध्यक्ष ने 15 दिसंबर को सुनवाई की अगली तारीख तय की है।
इस मामले में कल भी सुनवाई की तिथि तय थी लेकिन विधायक अजीत कुमार के वकील ने अस्वस्थता की वजह से पक्ष रखने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा था लेकिन सभाध्यक्ष ने इसे नहीं माना और आज सुनवाई की तिथि तय की थी। आज की सुनवाई में शामिल होने के लिए जदयू के चीफ व्हिप और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार स्पीकर कोर्ट पहुंच भी चुके थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें