विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (08 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 8 दिसंबर 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (08 दिसम्बर)

डाक्टरांे की निगरानी के लिए टीम गठित

जिले में संचालित उप स्वास्थ्य केन्द्र और स्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थ डाक्टरों की निगरानी के लिए दल गठित करने के आदेश कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज टीएल बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि जिले में 21 पीएससी और 146 मिनी पीएससी संचालित हो रही है। इन स्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थ चिकित्सकों के मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए ताकि समय-समय पर उनकी उपस्थिति से जिला प्रशासन अवगत हो सकें। कलेक्टर श्री ओझा ने ग्राम रूसल्लीसाहू और ग्राम धुवा की पीएससी में पदस्थ डाक्टरों के अलावा डाक्टर श्रीमती नागेश को शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने पर शोकाॅज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। 

खाद का पर्याप्त भंडारण
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले में आवश्यकतानुसार खाद का पर्याप्त भण्डारण कराया जा चुका है। खाद का वितरण सहकारी समितियों के माध्यम से ही किया जाए। जिन प्रायवेट दुकानों के खाद की मांग संबंधी आवेदन प्राप्त होते है उन्हें निर्धारित अनुपात के आधार पर ही खाद उपलब्ध कराया जाए और उसका वितरण अधिकारियों की ही उपस्थिति में कराया जाना सुनिश्चित हों। यदि किसी निजी दुकानदार द्वारा अधिकारियों की अनुपस्थिति में खाद का विक्रय किया जाता है तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाएगा और लायसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री ओझा ने निजी विक्रेताओं को सचेत करतेे हुए कहा है कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनकी दुकानों में भण्डारित खाद जिले से बाहर कदापि विक्रय नही किया जाए यदि किसी दुकानदार द्वारा जारी आदेश का उल्लघंन किया जाता है तो उनके खिलाफ भी पूर्व उल्लेखित कठोर कार्यवाही की जाएगी। 

जांच के निर्देश
जिले में बीपीएल के संयुक्त परिवारों को वर्गीकृत कर सात हजार परिवार में वृद्धि हुई है के आश्य की जानकारी पात्रता पर्ची जारी होने के दौरान संज्ञान में आने पर कलेक्टर श्री ओझा ने इन संयुक्त वर्गीकृत परिवारों की जांच करने के निर्देश दिए है साथ ही पूर्व में जिन अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा संयुक्त परिवारों के वर्गीकृत परिवार को बीपीएल सूची में शामिल किया गया है उनके खिलाफ कार्यवाही करने के भी निर्देश उन्होंने दिए है।कलेक्टर श्री ओझा ने बैठक के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए किए जिले में जिन हितग्राहियों को पात्रतापर्ची के तहत खाद्यान्न एवं केरोसिन प्रदाय किया जा रहा है। ऐसे परिवार जिनके पास पहले से गैस कनेक्शन है उन्हें मिट्टी तेल का वितरण नही किया जाए। इसके लिए गैस ऐजेन्सियों से सूची प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही समय सीमा में करने की चेतावनी दी है। 

रैम्प बनाने के निर्देश
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि सभी शासकीय कार्यालयों, स्कूलों, महाविद्यालयों के अलावा निजी स्कूलांे, महाविद्यालयों में भी रैम्प बनाए जाए ताकि निःशक्तजनों को आवागमन में किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पडे़। ततसंबंध में प्रायवेट स्कूलों में रैम्प बनाए जाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु अधिकृत किया गया है। 

विदिशा-रायसेन के मध्य बस सेवा शीघ्र प्रारंभ होगी
विदिशा और रायसेन जिले के मध्य मिनी बस सेवा प्रारंभ कराए जाने हेतु प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुपालन में अब तक की गई कार्यवाही से कलेक्टर श्री ओझा को जिला परिवहन अधिकारी श्री राजेश गुप्ता ने अवगत कराया। उन्होंने बताया कि एक माह के भीतर दोनो जिलो में 30 सीटर मिनी बस सेवा प्रारंभ हो जाएगी। उक्त मार्ग पर मिनी बस चलाने हेतु 21 प्रस्ताव प्राप्त हुए थे जिनका परीक्षण कर सुनवाई हेतु क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी भोपाल को प्रेषित किए जा चुके है। श्री गुप्ता ने बताया कि विदिशा और रायसेन के मध्य प्रारंभ होने वाली बस सेवा नाॅनस्टाप रहेगी जो सीधे रायसेन से विदिशा और विदिशा से रायसेन की दूरी तय करेगी। टीएल बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण से प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री सीएम मिश्रा, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू भदौरिया, विदिशा उपखण्ड अधिकारी श्री एके सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री माधवी नागेन्द्र, समेत समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

जिला योजना के प्रस्तावों का अनुमोदन

vidisha news
विभिन्न विभागों के द्वारा आगामी वर्ष 2015-16 के लिए योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु बजट की आवश्यकता को अंतिम रूप दिया गया है जिसका जायजा सोमवार को कलेक्टर श्री एमबी ओझा द्वारा लिया गया। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्रा, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू भदौरिया समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री ओझा ने प्रस्तावों का बारीकी से अध्ययन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जिन विभागों के द्वारा गतवर्ष से कम राशि दर्ज कराई है वे इसमें सुधार करे खासकर मत्स्य पालन, उद्यानिकी, हाथ करघा, रेशम, गणवेश वितरण, मध्यान्ह भोजन, छात्रवृत्ति और अनुसूचित जाति बस्तियों के विकास हेतु पूर्व वर्ष की अपेक्षा वर्ष कम राशि प्रदर्शित करने पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि गतवर्ष हेतु प्राप्त आवंटन में कम से कम दस प्रतिशत की वृद्धि कर प्रस्ताव तैयार करें।

संभाग स्तर पर समीक्षा आज
विदिशा जिले की तैयार की गई योजनाओं के प्रस्तावों के अनुमोदन हेतु नौ दिसम्बर को संभाग स्तरीय बैठक आहूत की गई है यह बैठक कमिश्नर कार्यालय भोपाल के सभागार कक्ष में प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ होगी। उक्त बैठक में जिले की योजना वर्ष 2015-16 के प्रस्तावांे का अनुमोदन किया जाएगा। कलेक्टर श्री ओझा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा है कि वे समय पर बैठक में उपस्थित होकर विभागीय योजनाओं के प्रस्तावों का प्रस्तुतिकरण करें।

सामाजिक, आर्थिक जाति जनगणना सर्वे की ड्राफ्ट सूची का प्रकाशन दस को

सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना वर्ष 2011 के ड्राफ्ट सूची का प्रकाशन दस दिसम्बर को किया जाएगा और इसी दिन से दावे आपत्तियों के निराकरण एवं अन्य तैयारियांें के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है जिसके अनुसार ड्राफ्ट लिस्ट ग्रामीण क्षेत्र के प्रकाशन दिनांक से दावे, आपत्तियों के दाखिलें, प्राप्ति, निराकरण एवं अंतिम सूची प्रकाशन से संबंधित समस्त कार्यवाही 82 दिन में पूर्ण की जानी है। ड्राफ्ट सूची का प्रकाशन पंचायत कार्यालय, पंचायत के सार्वजनिक स्थान पर, तहसील जनपद पंचायत कार्यालय में किया जाएगा यदि ग्राम पंचायत में एक से अधिक ग्राम है तो पंचायत मुख्यालय के ग्राम के पश्चात् दूसरे बढ़े ग्राम के सार्वजनिक स्थल पर सूची चस्पा की जाएगी। 

विशेष ग्रामसभा का आयोजन
सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 में किए गए सर्वे के ड्राफ्ट सूची के प्रकाशन उपरांत विदिशा जिले के सभी ग्रामों में ग्रामसभाओं का आयोजन 15 दिसम्बर को किया गया है इसके लिए अधिकारी प्राधिकृत किए गए है जो निर्धारित प्रारूप में दावे आपत्तियां संबंधी आवेदनों की प्राप्तियां 30 दिवस तक करेंगे। 

सत्यापन एवं अपग्रेडेशन कार्य साथ-साथ

प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत सत्यापन एवं अपग्रेडेश कार्य साथ-साथ क्रियान्वित किया जाएगा के निर्देश कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने सोमवार को समस्त जनपदों के सीईओ और निकायों के अधिकारियों को दिए। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक मंे जिला पंचायत सीईओ समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना अंतर्गत जिन हितग्राहियों के खाते खोले गए है उन्हें बैंक से लेनदेन प्रक्रिया से भी भलीभांति अवगत कराया जाए इसके अलावा क्षेत्र में सर्वे कर इस बात का पता लगाया जाए कि एक भी व्यक्ति खाता खोलने से वंचित नही रह गया है। जिन हितग्राहियों के मामलोें मंे बैंक द्वारा खाता खोले जाने की कार्यवाही की गई है उनके मामलों में अपग्रेडेशन कार्यवाही समय सीमा में पूरी की जाए।

झंडा दिवस पर कलेक्टर को बंेच लगाया

vidisha news
झंडा दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेट एवं अधिकारियों ने सोमवार को कलेक्टर श्री एमबी ओझा से सौजन्य भेंट की और उन्होंने कलेक्टर को बेंच लगाकर झंडा दिवस की शुरूआत की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू भदौरिया, जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्रा, एसडीएम श्री अरूण सिंह सहित अन्य अधिकारियों को भी एनसीसी कैडैट द्वारा बेंच लगाया और संबंधितों के द्वारा सैनिकों के कल्याण हेतु सहयोग राशि भेंट की। 

कोई टिप्पणी नहीं: