झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (11 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 11 दिसंबर 2014

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (11 दिसम्बर)

कांग्रेस ने कि हेलमेट अनिवार्यता में षिथिलता बरतने की मांग 

jhabua map
झाबुआ --- जिला मुख्यालय पर इन दिनों दु पहिया वाहन चालकों को हेलमेट नही पहिन कर वाहन चलाने को लेकर पुलिस प्रषासन द्वारा कार्रवाई की जारही है तथा पेनेल्टी लेने का क्रम जारी है । इसे लेकर जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया, कांग्रेस नेता हेमचंद डामोर, मानसिंह मेडा, जितेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री, आदि ने इसे लेकर आक्रोष जताया है तथा इस प्रक्रिया में षिथिलता बरतने की मांग की है । कांग्रेस नेताओं के अनुसार  आरटीओ एवं पुलिस प्रषासन की ओर से हेलमेट पहिन कर दुपहिया से आने जाने वाले गरीब  गा्रमीणों को रोक कर  उनसे पेनेल्टी वसुली जारही है । जिससे गा्रमीण गरीबो को काफी परेषानिया झेलना पड रही है । कांग्रेस नेताओं के अनुसार जहां गा्रमीण क्षेत्र के गरीब वर्ग बडी मुष्किल से  अपना घर चला रहे है उन्हे महंगे दामों पर हेलमेट खरीदना पड रहे है । यातायात पुलिस ने बगैर किसी पूर्व सूचना के हेलमेट पहिनना अनिवार्य कर  लाखों रुपयों की वसूली कर चुके है । न तो गा्रमीणों को रियायती दरों पर हेलमेट उपलब्ध करवाये है और न ही तय किमत से अधिक पर हेलमेट बेचने वालों पर अंकुष लगाया है । क्योकि 200-250 की लागत के हेलमेट इनके द्वारा 500 से 800 तक मे बेचे जारहे है और मजबुरन वाहन चालकों को खरीदना पडते है । इस कारण जनता को दोहरी मार झेलना पड रही है । कलावती भूरिया के अनुसार झाबुआ नगर की सीमा 2 या 3 किलो मीटर के दायरे में आतीत है । बहुत कम लोग तो दुपहिया वाहनों से एक किलोमीटर भी नही चल पाते है । ऐसे कई लोग है  जिन्हे मजबुरन हेलमेट का उपयोग करना पड रहा है । हेलमेट पहिनने के आदी नही होने के कारण कई लोग तो हेलमेट से घुटन तक महसूस करते है । यहां के गा्रमीण आदिवासी परंपरागत रूप  से पगडी या टोपी पहिनते है ऐसे मे हेलमेट उनके लिये काफी परेषानी का सबब बन रहा है । नई वाहन खरीदने पर शो रूम से हेलमेट दिये जाये का सिस्टम लागू करना चाहिये ताकि दुपहिया वाहन चालक प्रारंभ से ही हेलमेट के प्रति ध्यान दे सकें । उन्होने जिला प्रषासन से मांग की है कि  ऐसे मे लोगों को कुछ समझाईष देते हुए नियमों में षिथिलता बरती जावे तथा यातायात विभाग को नगर मे यातायात व्यवस्था की और ही ध्यान देना चाहिए । यातायात पुलिस को वाहनों में हो रही  ओव्हरलोडिंग पर ज्यादा ध्यान देकर ओव्हरलोडिंग जैसे अपराध पर नियंत्रण के लिये काम करना चाहिये ।

भाजपा के सदस्यता महा अभियान के लिये मंडलवार प्रभारियों एवं विस्तारकों की नियुक्ति 

झाबुआ --- भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता महाअभियान के जिला प्रभारी विजय नायर एवं सह जिला प्रभारी हेमंत भट्ट द्वारा जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे के परामर्ष एवं सहमति से जिले के सभी भाजपा मंडलों के लिये मंडल प्रभारी एवं विस्तारकों की नियुक्ति की गई है । तदनुसार पेटलावद मंडल के लिये षंकर राठौर प्रभारी एवं संजय कहार विस्तारक, खवासा मंडल के लिये ईष्वर पाटीदार प्रभारी एवं ब्रजभूषण परिहार विस्तारक, थांदला मंडल के लिये विष्वास सोनी प्रभारी एवं महेष नागर विस्तारक, मेघनगर मंडल के लिये राजेष वागरेचा प्रभारी एवं लाखन देवाणा विस्तारक, पिटोल मंडल के लिये जगदीष बडदवाल प्रभारी एवं लाला गाहरी विस्तारक, कल्याणपुरा मंडल के लिये संदीप प्रदीप पिपाडा प्रभारी एवं लक्ष्मण कालूराम चैहान विस्तारक, रायपुरिया के लिये भरत पाटीदार प्रभारी एवं अभय वोरा विस्तारक, रानापुर मंडल के लिये  मांगीलाल दुर्गेष्वर प्रभारी एवं राधाकिषन राठौर विस्तारक, पारा मंडल के लिये आनंद सरतालिया प्रभारी एवं गोपाल पाल विस्तारक, झाबुआ नगर मंडल के लिये भंवरसिंह राठौर प्रभारी एवं भूपेष सिंगोड विस्तारक तथा रामा मंडल के लिये  मालसिंह मेडा प्रभारी तथा पानसिंह राठौर को विस्तारक नियुक्त किया गया है । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने कहा है कि पूरे देष में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत शाह  के निर्देषानुसार भारतीय जनता पार्टी को विष्व की सबसे बडी राजनैतिक पार्टी बनाने के लिये चलाये जारहे इस सदस्यता महा अभियान में जिले से अधिक से अधिक से लोगों को भाजपा का सदस्य बनाने तथा केन्द्र की मोदी सरकार एवं प्रदेष की षिवराजसिंह सरकार के जनहितैषी एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाने तथा भाजपा की नीतियों के अनुरूप  देष एवं प्रदेष को विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर करने के लिये सभी पार्टी पदाधिकारियों के साथ ही मंडलों के प्रभारियों एवं विस्तारकों को समय सीमा मे भाजपा की सदस्यता  बढाने के लिये पूरे मनोवेग से कार्य करना है । जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी ने बताया कि भाजपा के सदस्य बनने के लिये टोल फ्री नम्बर 18002662020 पर मिस्ड काल करके कोई भी व्यक्ति भाजपा की सदस्यता प्राप्त कर सकता है । इस सुविधा का जिले के सभी नागरिकों से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की गई है ।

कैसंर रोग निदान शिविर 25 दिसम्बर को

झाबुआ ---आगामी 25 दिसम्बर को जिला चिकित्सालय झाबुआ में कैंसर रोग निदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में कैंसर विशेषज्ञ रोग डाॅ. दिनेश पेढ़ारकर मुम्बई द्वारा मरीजों की जाॅच की जाएगी। जो मरीज अपना उपचार करवाना चाहते है वे अपना पंजीयन जिला चिकित्सालय झाबुआ में करवा ले। पूर्व में पंजीयन करवाना आवश्यक है। केवल पूर्व पंजीकृत मरीज ही देखे जावेगे।

16 दिसम्बर 2014 को ‘‘परख‘‘ वीडियों काॅफ्र्रेस होगी
    
झाबुआ---मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन की अध्यक्षता में 16 दिसम्बर को अपरान्ह 2.30 बजे से ‘‘परख‘‘ वीडियो काॅफ्रेस का आयोजन किया गया है। वीडियो कांफ्रेस में चुनाव से संबंधित कठिनाईयों के निराकरण, रबी बोवनी के संबंध में खाद-बीज की उपलब्धता मध्यप्रदेश लोक सेवा गारण्टी अधिनियम 2010 के अन्तर्गत समय बाहय निराकृत प्रकरणों, सडक पर घूमने वाले बच्चों हेतु खुला आश्रयगृह खोलने एवं गुमशुदा के संबध में बच्चों एवं जिला स्तर पर लंबित विधानसभा आश्वासन के संबंध में समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने संबंधित अधिकारियों को नियत समय पर एन.आई सी कक्ष झाबुआ में उपस्थिति रहने के लिए आदेशित किया है।

विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के चिकित्सकीय मूल्यांकन के लिए शिविर संपन्न
   
झाबुआ --- राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के मार्ग दर्शन में जिले में 8,9 एवं 10 दिसम्बर को विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए झाबुआ, मेघनगर एवं पेटलावद में शिविर आयोजित किये गये। शिविर में जबलपुर के एलिमको संस्था के डाॅ. डीपी शर्मा व सुजीत कुमार के साथ स्थानीय विशेषज्ञ डाॅक्टरों द्वारा कुल 647 बच्चों का स्वास्थय परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत विशेष आवश्यकता वाले 300 बच्चो को उपकरण प्रदान करने के लिए चिन्हित किया गया एवं 40 प्रतिशत से अधिक निशक्तता वाले 257 बच्चों को निःशक्तता प्रमाण-पत्र जारी किये गये। तीन दिवसीय शिविरों में जिले के कुल 647 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विगत 10 दिसम्बर को पेटलावद में शिविर में 259 पंजीयन हुए। पंजीयन के उपरांत 135 बच्चों के प्रमाण पत्र बनाएॅ गए एवं 150 बच्चों का चयन उपकरण के लिए किया गया। 9 दिसम्बर को उत्कृष्ट बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल मेघनगर में थांदला एवं मेघनगर ब्लाक के बच्चों का परीक्षण किया गया। शिविर में मेघनगर विकासखण्ड  एवं थांदला के 217 बच्चों का पंजीयन हुआ। इनमें से 165 बच्चों को विशेष उपकरणों के लिए चिन्हित किया गया। 80 बच्चों को विकलांगता प्रमाण-पत्र जारी किये गये। 8 दिसम्बर को शासकीय कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में झाबुआ के 78, रामा के 57 एवं राणापुर के 36 बच्चों का पंजीयन हुआ। विशेष आवश्कता वाले चिन्हित 300 बच्चों को उपकरण एलिमको संस्था जबलपुर द्वारा प्रदान किये जाएगे।

गला दबाकर कि हत्या 
  
झाबूआ---मृतिका तेजुडी पिता प्रताप डामर उम्र 14 वर्ष निवासी हमीरगढ की किसी अज्ञता बदमाश द्वारा किसी अज्ञात स्थान पर किसी रंजीश के कारण मृतिका की गला दबाकर हत्या कर अपराध छुपाने की नियत से मृतिका के शव को घटना स्थल पर लाकर डाल दिया गया था। मर्ग क्रमांक 87/14 की जांच पर से कायमी की गयी। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 511/14, धारा 302,201 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ताला तोड कर की चोरी 
             
झाबूआ--- फरियादी सोहन पिता बलचन्द्र सिंगाड, उम्र 37 वर्ष निवासी मकोडिया ने बताया कि अज्ञात 2-3 आरोपी उसके घर के दरवाजे का ताला तोडकर पलंग पेटी में रखी चांदी की दो साकली और दो तागली चांदी का कडा कंदौरा सोने की मुरकी एक तलवार कुल मश्रुका 18,000/-रूपये का चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 551/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

अज्ञात कारणो से मौत

झाबूआ---फरियादी प्रदीप पिता मेस भूरिया, उम्र 23 वर्ष, निवासी सीएच झाबुआ ने बताया कि मृतक महेश पिता गणपत राय, उम्र 45 वर्ष निवासी मेघनगर को मृत अवस्था में जिला चिकित्यालय लाया गया कारण मौत अज्ञात है। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में मर्ग क्रमांक 34/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर  विवेचना में लिया गया।

जहरीली दवाई पिने से मोत

झाबूआ---मृतिका टीटा पति दारू भुरिया उम्र 24 वर्ष निवासी तलावली को जहरीली दवाई पीने से ईलाज हेतु जिला अस्पताल झाबुआ में भर्ती कराया गया था जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्रमांक 79/14 धारा 174 जाफौ. का कायम कर विवेचना में लिया गया।

अज्ञात महिला की ईलाज के दोरान मोत

झाबूआ---अज्ञात मृतिका महिला उम्र लगभग 50 वर्ष को सीएचसी थांदला से ईलाज हेतु सीएच झाबुआ लाया गया था जहां उसकी मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्रमांक 80/14 धारा 174 जाफौ. का कायम कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: