नेशनल मेगा लोक अदालत का आयोजन शनिवार को 37 हजार से अधिक प्रकरणों का होगा निराकरण
जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसील मुख्यालयों पर 13 दिसम्बर को नेशनल मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया है। जिला न्यायालय परिसर मेें नेशनल मेगा लोक अदालत सुबह साढे दस बजे से प्रारंभ हो जाएगी। गुरूवार तक इन लोक अदालतों में 36 हजार 993 प्रकरण रखे जाने की आम सहमति व्यक्त की गई है। निर्णय को यादगार बनाए जाने के उद्धेश्य से वन विभाग द्वारा निःशुल्क फलदायी पौधो का मौके पर वितरण किया जाएगा। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक प्राधिकरण के मार्गदर्शन मंे कुल 74 खण्ड पीठो का गठन किया गया है जिसमें न्यायाधीशों की 23 खण्डपीठ, राजस्व अधिकारियों की 22 खण्डपीठ एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण की 29 खण्डपीठ शामिल है। कुल खण्ड पीठो में से विदिशा में 20, बासौदा में 27, सिरोंज में 12, लटेरी मंे 10 और कुरवाई तहसील में पांच खण्ड पीठो का गठन किया गया है। जिला मुख्यालय की खण्ड पीठो में कुल 21 हजार 93 प्रकरण रखे जाएंगे जिसमें न्यायालयीन संबंधी 1167 और प्रीलिटिगेशन के 19 हजार 926 प्रकरण शामिल है। इसी प्रकार सिरोंज की खण्डपीठो में कुल 4756 प्रकरण रखे जाएंगे जिसमें न्यायालयीन 653 और प्रीलिटिगेशन के 4103 प्रकरण शामिल है। बासौदा की खण्ड पीठो में कुल 7446 प्रकरण रखे जाएंगे जिसमें न्यायालयीन 1314 और प्रीलिटिगेशन के 6132 प्रकरण, कुरवाई की खण्ड पीठो में 1959 प्रकरण रखे जाएंगे जिसमें न्यायालयीन 39 और प्रीलिटिगेशन 1920 प्रकरण शामिल है। इसी प्रकार लटेरी की खण्ड पीठो में कुल 1739 प्रकरण रखे जाएंगे इन प्रकरणो में न्यायालयीन 448 और प्रीलिटिगेशन के 1291 प्रकरण शामिल है। नेशनल मेगा लोक अदालत में दीवानी, फौजदारी, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, विद्युत प्रकरण, बैंक प्रकरण, राजस्व एवं अन्य विभागों के सभी प्रकरणों को लोक अदालत में रखे जाकर निराकरण किया जाएगा। इसके अलावा बीमा कंपनियोें के अधिक से अधिक प्रकरण लोक अदालत के माध्यम से निराकृत किए जाएंगे। जिला एवं तहसील स्तर पर एक साथ आयोजित होने वाली नेशनल मेगा लोक अदालत के लिए आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने नेशनल मेगा लोक अदालत के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव को नोड्ल अधिकारी नियुक्त किया है।
प्रशिक्षण जारी
जिले की आशा कार्यकर्ताओं को माॅटिवेट करने के उद्धेश्य से उनके लिए जिला मुख्यालय पर प्रशिक्षण जारी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ प्रमोद कुमार चतुर्वेदी ने बताया है कि आशा सहयोगियों के लिए अर्श पैलेस में प्रशिक्षण दो चरणों में आयोजित किया गया है जिसका प्रथम चरण शुक्रवार को सम्पन्न होगा और द्वितीय चरण 17 दिसम्बर से प्रारंभ होगा। ग्रामीण क्षेत्रो में पदस्थ आशा सहयोगियों के ज्ञान वृद्धि और शासन की महत्वकांक्षी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी देने के अलावा मातृ-मृत्यु, शिशु मृत्यु दर कम करने और प्रजनन दर में कमी लाने के उद्धेश्य से आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण में संबंधितों को नियत तिथि पर प्रशिक्षण में शामिल होने के निर्देश दिए गए है।
नगद इनाम की घोषणा
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने जिले के विभिन्न थानो में दर्ज अपराध प्रकरणों के फरार आरोपियों की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में सहयोग देने वाले व्यक्तियों के लिए नगद इनाम की घोषणा की है। सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। थाना गुलाबगंज में दर्ज अपराध प्रकरण के फरार आरोपी जितेन्द्र पुत्र रामदयाल वाल्मीकी निवासी, बनियाखेडी थाना गैरतगंज जिला रायसेन की सूचना देने वाले को दो हजार रूपए का इसी प्रकार करारिया थाना में दर्ज अपराध प्रकरण के फरार आरोपी फेरन सिंह पुत्र ओमकार सिंह, वीरेेन्द्र सिंह यादव पुत्र ओमकार सिंह, घनश्याम यादव पुत्र ओमकार सिंह, बैजनाथ सिंह पुत्र बापू सिंह यादव, निवासी ग्राम सलईखेड़ी और नथन सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी बरखेड़ी इनकी जानकारी देने पर क्रमशः एक-एक हजार रूपए का इनाम दिया जाएगा। थाना पठारी में दर्ज अपराध क्रमशः 77/14 का फरार अज्ञात आरोपी की सूचना देने वाले को ढाई हजार रूपए का नगद इनाम घोषित किया गया है।
आरोपी गिरफ्तार
सत्र न्यायालय विदिशा के प्रकरण क्रमांक 890/13 के आरोपीगण रामबाबू पुत्र रामचन्द्र धाकड़ एवं जाविद खां पुत्र रफीक खां निवासी ग्राम छोटी बैरसिया थाना नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ जो विगत एक वर्ष से फरार थे। न्यायालय द्वारा इनके विरूद्व स्थायी वारंट जारी किया गया था। फरार इन आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक द्वारा एक-एक हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया गया था। सीएसपी श्री नागेन्द्र पटेरिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि स्थाई वारंट थाना कोतवाली से संबंधित होने के कारण तामीली हेतु भेजा गया था। उक्त दोनो आरोपियों को 10 दिसम्बर बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में पुलिस लाइन विदिशा में पदस्थ आरक्षक श्री कमल सिंह रघुवंशी एवं सहायक उप निरीक्षक श्री रामसेवक राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें