झारखंड में चौथे चरण में 15 विधानसभा क्षेत्रों में से 13 विधानसभा क्षेत्रों में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान समाप्त हो गया और दो विधानसभा क्षेत्रों मे अब भी मतदान जारी है जबकि इस दौरान 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पी के जाजोरिया ने आज यहां बताया कि चौथे चरण में मधुपुर देवघर :अजा : जमुआ :अजा : चंदनकियारी :अजा : निरसा झरिया टुंडी बाघमारा विधानसभा क्षेत्रों में आज सुबह सात बजें से मतदान शुरु हुआ और तीन बजे दिन में शांतिपूर्ण मतदान समाप्त हो गया जबकि बोकारो और धनबाद विधानसभा क्षेत्रों में आज सुबह सात बजे से मतदान शुरु हुआ और शाम के पांच बजे तक मतदान होगा 1 इन क्षेत्रों में 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
श्री जाजोरिया ने बताया कि इन क्षेत्रों में 16 महिला उम्मीदवार समेत कुल 217 उम्मीदवार चुनाव मैदान मे है जबकि कुल मतदाता 4348709 है । इन 15 विधानसभा क्षेत्रों में 12 सामान्य और तीन अनुसूचित जाति के लिये है । इन क्षेत्रों में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 3718 है ।
राज्य में चौथे चरण के चुनाव में जो प्रमुख नेता मैदान में है उनमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री मन्नान मल्लिक पूर्व मंत्री मथुरा महतो पूर्व मंत्री उमाकांत रजक पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी विधायक विनोद कुमार सिंह पूर्व विधायक चन्दि्रका महथा पूर्व मंत्री सरफराज अहमद और विधायक अरुप चटर्जी शामिल है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें