खण्डवा (मध्यप्रदेश) की खबर (13 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 13 दिसंबर 2014

खण्डवा (मध्यप्रदेश) की खबर (13 दिसम्बर)

आकर्षण का केन्द्र बनें आदर्ष आंगनवाड़ी केन्द्रों के नवनिर्मित भवन
  • जिले में स्मार्ट आंगनवाड़ी भवनों का करायेंगे निर्माण - सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर

khandwa news
खण्डवा (13दिसम्बर,2014) - आंगनवाड़ीयॉं षिषुओं के प्राथमिक विकास का केन्द्र होती है। लेकिन आधारभूत संरचनाओं के आभाव में शासन की बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएॅं कभी कभार सार्थक प्रतीत नही होती। या यूॅं कहा जाए कि यदि आंगनवाड़ीयॉं स्वयं ही उत्कृष्ट हो तो वह स्वतः ही बच्चों को अपनी ओर आकर्षित करंेगी और बच्चों के परिजन भी अच्छी सुविधाओं को देखते हुए स्वयं आगे आकर अपने षिषुओं को वहॉ भेजेंगे। इसी उद्देष्य को लेकर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर के मार्गदर्षन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिले के पंधाना विकासखण्ड की ग्राम पोखरकलॉ व पिपल्या में आदर्ष आंगनवाड़ीयों का निर्माण कराया गया है। जिनकी आधारभूत संरचना प्राइवेट नर्सरी स्कूलों को मात देने वाली है। इस पहल में षिषुओं की रूचि का विषेष ध्यान रखते हुए आंगनवाड़ी भवनों की सभी दिवारों पर आकर्षक एवं षिक्षाप्रद रंगीन चित्रों को उकेरा गया है।  ऐसा है आंगनवाड़ी भवन - गा्रमीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष योजना के माध्यम से इन आंगनवाड़ी केन्द्रों का निर्माण किया गया है। आंगनवाड़ी केन्द्र की भीतरी दिवारों पर बच्चों को आकर्षित करने वाले दिवार लेखन किए गए है। साथ ही आंगनवाड़ी की बाउन्ड्रीवाल पर भी षिक्षाप्रद जानकारी लिखी गई है। इन केन्द्रांे पर हिन्दी व अंग्रेजी की बारह खड़ी, गिनतियॉं, मौसम, स्वच्छता के आयामों, रंगों की जानकारी, संरचनाओं की जानकारी, के साथ-साथ विभिन्न जानवारों की चित्र भी बनाए गए है। जिनके माध्यम से बच्चों को तरह-तरह की ज्ञानवर्धक जानकारी सरल - सहज और सुगमता से दी जा सके। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पौधारोपण भी किया गया साथ ही कचरा आदि फैकने के लिए डस्टबिन भी रखे गए है।  इन आंगनवाड़ीयों को निर्मित करने वाले उपयंत्री धर्मेन्द्र सावले बताते है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा अमित तोमर द्वारा पंधाना भ्रमण के दौरान निर्देष दिए गए थे कि ग्राम पंचायतों में आदर्ष आंगनवाड़ी केन्द्रों के निर्माण की पहल की जाए। इन्ही निर्देषों के परिपालन में पोखरकला ग्राम पंचायत व आम्बापाट ग्राम पंचायत के पिपल्या गॉंव में आदर्ष आंगनवाड़ी बनाई गई है। ग्रामीण कहते है शहरों के स्कूल जैसे लगने लगी हमारी आंगनवाड़ी - पिपल्या व पोखरकला के निवासी बताते है कि इन आंगनवाड़ी केन्द्रों को देखकर ऐसा लगता है कि मानों शहर के किसी प्राइवेट नर्सरी स्कूल को गॉंव में स्थापित कर दिया गया हो। स्मार्ट विलेज में इसी पेर्टन से बनायेंगे आंगनवाड़ी भवन -  आंगनवाड़ी केन्द्रों की जानकारी देते हुए सीईओ जिला पंचायत अमित तोमर ने बताया कि प्रत्येक जनपद की 25 प्रतिषत ग्राम पंचायतों को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित किए जाना है। हमारा प्रयास होगा कि इन सभी स्मार्ट विलेज में हम इसी पेर्टन में स्मार्ट आंगनवाड़ी केन्द्रों का भी निर्माण करें । इसकी पहल पंधाना व खण्डवा में की जा चुकी है आगे भी स्मार्ट आंगनवाड़ी केन्द्रों का निर्माण जारी रहेगा।  आज होगा लोकार्पण - ग्राम पंचायत पोखरकला व आम्बापाट के गॉव पिपल्या में ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित वीआरजीएफ योजना के माध्यम से बनाई गई आंगनवाड़ी केन्द्रों का उद्घाटन रविवार 14 दिसम्बर 2014 को होगा। जिसका की लोकर्पण जिला पंचायत अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर और पंधाना विधायक योगिता नवलसिंह बोरकर द्वारा किया जाएगा।

अधिक से अधिक प्रकरणों का करें निराकरण:- जिला सत्र न्यायाधीश श्री जैन
  • साथ ही कलेक्टर श्री अग्रवाल ने लोक अदालत को सस्ता, सुलभ न्याय उपलब्ध कराने की बताई अवधारणा

khandwa news
खण्डवा (13दिसम्बर,2014) - जिले में आज आयोजित नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण करें। ताकि जनसामान्य को सरलता व सहजता से परस्पर रजामंदी से न्याय प्राप्त हो सके। यह बात जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खंडवा अभिनंदन कुमार जैन ने जिले में शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत के शुभारंभ के दौरान कहीं। उन्होंने नेशनल लोक अदालत को आपसी वैमनस्यता दूर करने वाला प्रयास बताते हुये इसे प्रकरणों का कुंभ बताया। वहीं नेशनल लोक अदालत के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर महेष अग्रवाल ने नेशनल लोक अदालत के महत्व को प्रतिपादित करते हुये कहा कि जहाँ पहले लोक अदालतों में न्यायिक प्रकरणों का ही महज निराकरण किया जाता था, वहाँ अब इनमें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का भी निराकरण किया जा रहा है। जिससे आमजन को सस्ता, सुलभ न्याय उपलब्ध हो सके। इसके लिए आज सभी शासकीय कार्यालय खुले हुए है। जहॉं पर नेषनल लोक अदालत के अंतर्गत सभी संबंधित योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिया जा रहा है। इसी प्रकार कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जिला पुलिस अधीक्षक महेन्द्रसिंह सिकरवार ने लोक अदालत को आम जनता को सर्व सुलभ न्याय उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण मंच बताया। उन्होंने कहा कि नेषनल लोक अदालत सस्ता, सुलभ न्याय उपलब्ध कराने की अवधारणा है।  साथ ही पूर्व की अपेक्षा अब लोक अदालतों की परिकल्पना और अधिक विस्तृत हुई है। इस अवसर पर लोक अदालत के प्रभारी गौरीशंकर दुबे और अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सरदार सिंह तंवर ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खाण्डेल, बघेल, सहायक कलेक्टर पंकज जैन, जिले के समस्त न्यायाधीशगण तथा अधिवक्तागणों सहित विभिन्न विभागों के विभागीय प्रमुख उपस्थित थे।     

डीएमओ गोदाम पहॅुंचकर कलेक्टर और एसपी ने लिया यूरिया वितरण कार्य का जायजा
  • सभी काउण्टरों में जाकर किया निरीक्षण, दिए आवष्यक दिषा निर्देष

khandwa news
खण्डवा (13दिसम्बर,2014) - शनिवार को दोपहर में कलेक्टर महेष अग्रवाल और जिला पुलिस अधीक्षक महेन्द्रसिंह सिकरवार इंदौर रोड स्थित डीएमओ गोदाम पहॅुचे। जहॉं पर उन्होंने जिले के किसानों को यूरिया वितरण का किए जा रहे कार्य का जायजा लिया। इस दौरान दोनों ही अधिकारियों ने निजी डीलर्स के काउण्टर और डीएमओ के काउण्टर पर अलग-अलग जाकर निरीक्षण भी किया। साथ ही अब तक वितरित किए जा चुके यूरिया एवं वितरण से शेष स्टॉक यूरिया की जानकारी भी संबंधित अधिकारी से कलेक्टर श्री अग्रवाल ने ली।जिस पर कलेक्टर महेष अग्रवाल ने एक निजी डीलर्स के यूरिया का स्टॉक समाप्त हो जाने पर, तत्काल दूसरे निजी डीलर्स को रेक से प्राप्त यूरिया का वितरण कराने के निर्देष उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने आदेष देते हुए कहा कि वर्तमान में स्टॉक में उपलब्ध यूरिया एवं इसके वितरण की सम्पूर्ण कार्य योजना भी मुझे प्रस्तुत करें। यह भी सुनिष्चित करे कि हरहाल में राजस्व विभाग के अधिकारी और कृषि विभाग के अधिकारी की उपस्थिति में ही यूरिया वितरण का कार्य हो। वितरण कार्य प्रारंभ होने  के पूर्व और वितरण कार्य समाप्त होने के बाद दोनों ही विभाग के अधिकारी इसकी रिपोर्टिंग करें। उन्होंने उपसंचालक किसान कल्याण विभाग को पंधाना, बलड़ी, पुनासा, और हरसूद में आज के दिनांक तक यूरिया वितरण की कार्य की अपडेट जानकारी लेकर प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। साथ ही इस दौरान कुछ कृषकों ने अपनी समस्या भी अधिकारियों के समक्ष रखी। निरीक्षण के समय डिप्टी कलेक्टर शाषवत शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक दिवान, खाद्य आपूर्ति अधिकारी एस.आर.कोठारे, समेत विपणन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

समग्र पोर्टल पर अब होगा चालकों एवं परिचालकों का भी पंजीयन 
  • अतिरिक्त क्षेत्रिय परिवहन कार्यालय में होगा पंजीयन का कार्य समग्र आईडी, ड्राईविंग लायसेंस, वोटर आईडी, और आधार कार्ड लाना होगा साथ 

खण्डवा (13दिसम्बर,2014) - शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्यक्ष रूप से जिले के चालकों और परिचालकों को मिले इस उद्देष्य से परिवहन विभाग द्वारा चालकों और परिचालकों का पंजीयन अब समग्र पोर्टल पर किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा अध्यक्ष वस ऑनर्स एसोषिएषन, अध्यक्ष ट्रक ऑनर्स एसोषिएषन, अध्यक्ष आटो युनियन संघ और समस्त शैक्षणिक संस्थाआंे को पत्र लिखकर संस्था से जुड़े एवं कार्यरत् ड्राईवर व कन्डेक्टर का पंजीयन कराने की अपील की है। ताकि चालकों और परिचालकों की महा पंचायत में मुख्यमंत्री महोदय द्वारा की गई घोषणाओं का लाभ उन्हें प्रत्येक्ष रूप से मिल सके। पंजीयन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए आरटीओ खण्डवा ने बताया कि रजिस्ट्रेषन कराने के लिए चालकों और परिचालकों को अपनी समग्र आईडी के साथ वोटर आईडी कार्ड की छायाप्रति एवं व्यवसाय लायसेंस की छायाप्रति अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में उपलब्ध करानी होगी। जिसके बाद उनका पंजीयन कार्यालय द्वारा समग्र पोर्टल पर किया जाएगा। 

ग्राम एवं नगर रक्षा समिति का जिला स्तरीय सम्मेंलन आज
  • रक्षा समितियों के सदस्यों तथा पुलिस कर्मचारियों एवं संचार प्रतिनिधियों का स्वास्थ्य परीक्षण षिविर का भी होगा आयोजन 

खण्डवा (13दिसम्बर,2014) - 14 दिसम्बर रविवार को प्रातः 11.00 से सांय 04.00 बजे तक पुलिस लाईन खण्डवा के परेड़ मैदान में जिला स्तरीय ग्राम, नगर रक्षा समितियों का एक दिवसीय प्रषिक्षण एवं सम्मेंलन का आयोजन पुलिस विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस सम्मेलन के दौरान ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों द्वारा किये जाने वाले कार्यो के संबंध में चर्चा की जाएगी। सम्मेंलन के दौरान रक्षा समिति के सदस्यों तथा पत्रकारगणों एवं पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारीयो का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा। इस संबंध में परेड ग्राउण्ड पर स्वास्थ्य परीक्षण सिविर का भी आयोजन किया गया है। इस सम्मेंलन में खण्डवा जिले के समस्त ग्राम, रक्षा समिति के सदस्य भाग लेंगे तथा नगर के समस्त पत्रकारगण, इस षिविर में भाग लेने एवं स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आमंत्रित है। 

कोई टिप्पणी नहीं: