मोदी ने अच्छे दिन के नाम पर लोगों को बहकाया : सोनिया गांधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 10 दिसंबर 2014

मोदी ने अच्छे दिन के नाम पर लोगों को बहकाया : सोनिया गांधी

modi-cheated-nation-blame-sonia
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अच्छे दिन के नाम पर जम्मू.कश्मीर के लोगों के साथ विश्वासघात किया है। श्रीमती गांधी यहां मौलाना आजाद स्टेडियम में पार्टी उम्मीदवार के र्समथन में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताों ने लोकसभा चुनाव के दौरान विभिन्न मुद्दों को लेकर बड़े.बडे़ लोकलुभावन वादे किये थे लेकिन कोई भी वादा अब तक साकार रूप नहीं ले ले सका है। उन्होंने कहा कि स्वयं श्री मोदी लोकसभा चुनाव के दौरान पर जनता की आकांक्षाों और सपनों को पूरा करने का वादा करते फिरे थे. लेकिन केंद्र की सत्ता में आने और छह माह गुजर जाने के बाद भी उनकी सरकार ने अब तक कुछ नहीं किया। उन्होंने भाजपा के अच्छे दिन के नारे पर तंज कसते हुये कहा कि यह नारा फर्जी और निरर्थक साबित हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह उन विधेयकों और अधिनियमों में संशोधन कर रही है जिसकी रूपरेखा कांग्रेस सरकार ने बनाई थी। उन्होंने कहा कि भाजपा को केवल औद्योगिक हस्तियों को लाभ दिलाने की दिलचस्पी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिये सूचना का अधिकार कानून बनाया था लेकिन भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी कुछ बड़ी हस्तियों को बचाने के इस कानून के मौजूदा स्वरूप को ही बदल दिया है।

श्रीमती गांधी ने केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर कोई कार्रवाई नहीं किये जाने के लिये प्रधानमंत्री की आलोचना की और कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार और संप्रदायवाद के खिलाफ लोगों को सीख देती है लेकिन वह खुद भी इसी श्रेणी में आती है। लोगों के अधिकारों को लेकर कांग्रेस की प्रतिबद्धता को दोहराते हुये उन्होंने कहा.. मैं आपको आश्वस्त करती हूं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो  राज्य में खाद्य सुरक्षा अधिनियम का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जायेगा।. उन्होंने कहा.. हमने राज्य के सभी हिस्सों में विकास से जुड़ा हर काम करने की कोशिश की है और क्षेत्र की एकता के लिये क्षेत्रीय पार्टियों के गठबंधन के साथ मिलकर काम करने सहमत हुये हैं लेकिन ऐसी पार्टियां यहां के लोगों के हित के काम करने के लिये असहमत ही रहे।. कांग्रेस अध्यक्ष ने कश्मीरी पंडित और महिला सशक्तीकरण जैसे मुद्दों को सुलझाने का आश्वासन देते हुये बेहतर कल के लिये लोगों से कांग्रेस के उम्मीदवारों को चुनाव में विजयी बनाने की अपील की। श्रीमती गांधी ने दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में एक अन्य चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नीत केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह राज्य के बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी तरह की राहत पहुंचाने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य के लोगों की बेहतरी के लिये कुछ नहीं किया है और उसकी रूचि केवल बड़ी औद्योगिक हस्तियों को लाभ पहुंचाने में है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस राज्य की सत्ता में आती है तो जम्मू और कश्मीर के लिये क्षेत्रीय परिषदों का गठन करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: