एकरा ने कम्प्युटर के क्षेत्र में जगाया अलख
नरकटियागंज(पच) एसोशिएसन फाॅर कम्युनिटी रिसर्च एण्ड एक्शन के तहत पश्चिम चम्पारण के विभिन्न अनुमण्डल व प्रखण्ड की महिलाओ व लड़कियों को गूगल और डी ई एफ के सहलोग से कम्प्युटर शिक्षा का अलख जगाने का काम करने के बाद अब नरकटियागंज प्रखण्ड के केहूनिया पंचायत व गाँव के मध्य विद्यालय केहूनिया में छात्र-छात्राओं को कम्प्युटर की जानकारी दी गई। जिससे पिछड़े क्षेत्र की महिलाए व लडकियां कम्प्युटर के माध्यम से देश व दुनिया की खबरों पर नजर रख सकें। एकरा के महासचिव ने उक्त जानकारी देते हूए बताया कि मुख्य प्रशिक्षक जावेद आलम और प्रशिक्षक राहुल कुमार का मार्ग दर्शन छात्राओं व महिलाओं को भा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें