धर्मान्तरण के बहाने विकास एवं नमो को रोकना चाहते हैं नीतीश : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 20 दिसंबर 2014

धर्मान्तरण के बहाने विकास एवं नमो को रोकना चाहते हैं नीतीश : मोदी

sushil modi
भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि जनता दल यूनाइटेड :जदयू: के नेता नीतीश कुमार धर्मान्तरण के मुद्दे को तूल देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक सुधार और विकास की रफतार रोकना चाहते हैं. श्री मोदी ने यहां कहा कि विपक्ष धर्मान्तरण के मुद्दें को तूल देकर राज्यसभा की कार्यवाही ठप कर रहा है जबकि भाजपा इस मुद्दे पर संसद से लेकर विधान मंडल तक बहस के लिए तैयार है। बिहार में चंद दिनों के भीतर कहलगांव और मुंगेर में प्रलोभन देकर 13 गरीबों का धर्मान्तरण कराया गया है । उन्होंने कहा कि श्री कुमार को बताना चाहिए कि यदि इस मुद्दे पर गंभीर हैं तो क्या वह बिहार में धर्मान्तरण रोकने लिए कड़ा कानून बनाने की पहल करेंगे.

भाजपा नेता ने कहा कि दरअसल कांग्रेस.जदयू और राष्ट्रीय जनता दल :राजद: के  लोग राज्यसभा को ठप कर बीमा. जीएसटी और कोयला क्षेत्र से संबंधित विधेयकों को पारित होने से रोकना चाहते हैं ताकि देश में विकास की गति को तेज करने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी को अमेरिका के हार्वर्ड स्कूल की ताजा रिपोर्ट ने विश्व का र्सवश्रेष्ठ नीति निर्माता घोष्ित किया है और जापान की मार्केट रिर्सच कंपनी ने दुनिया के बेहतरीन काम करने वाले नेताओं की सूची में नमो को दूसरा स्थान दिया है ।

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नमो की यह वैश्विक लोकप्रियता पच नहीं रही है इसलिए वह धर्मांतरण जैसे मुद्दे उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री लालू प्रसाद और श्री मुलायम सिंह यादव के साथ दिल्ली में धरना देने का नाटक करने से पहले श्री नीतीश कुमार यह बतायें कि अगर सरकार के बयान के बाद लोकसभा चल सकती है तो सिर् संख्या बल के आधार पर विपक्ष पिछले सात दिन से राज्यसभा में हठधर्मी क्यों बना हुआ है । भाजपा नेता ने कहा कि यह हंगामा क्या सिर् मोदी सरकार को आर्थिक सुधारों का श्रेय लेने से रोकने के लिए किया जा रहा है । क्या यही सिद्धांत की राजनीति है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने विवादास्पद बयान देने वालों पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और भाजपा ने बारशबार कहा कि वह जनादेश के अनुसार केवल विकास और सुशासन के लिए प्रतिबद्ध है. इसके बावजूद जदयू और कांग्रेस विकास में बाधक बने हैं। 
      
श्री मोदी ने कहा कि नमो से सिर्फ ईष्र्या के कारण श्री नीतीश कुमार विकास को बेपटरी करने की कोशिश कर रहे हैं जबकि हार्वर्ड स्कूल के र्सवे के अनुसार 87.8 प्रतिशत भारतीय मोदी सरकार के काम से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार को न गरीबों का धर्मान्तरण रोकने की चिंता है और न किसानों को उपज का लाभ दिलाने की फिक्र. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि धान की खरीद पर 300 रूपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों को बोनस देना था लेकिन दिसम्बर तक सरकार इस मद में पैक्स को एक पैसा भी निर्गत नहीं कर सकी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की सारी नाकामियां नकली मुद्दों की आड़ में नहीं छिपाई जा सकतीं।

कोई टिप्पणी नहीं: