बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन राजनीति के क्षेत्र में फिर से कदम नही रखना चाहते है। अमिताभ ने वर्षा 1984 में इलाहाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ा था और विजयी हुये थे लेकिन उन्होंने तीन साल बाद ही सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था।अमिताभ राजनीति में अपने प्रवेश को एक भूल मानते हैं। उनका कहना कि वह यह भूल दोबारा कभी नहीं दोहराएंगे।
अमिताभ ने कहा राजनीति में जाना एक भूल थी। मैं भावनाओं में बहकर उस क्षेत्र में गया लेकिन बाद में मुझे अहसास हुआ कि राजनीतिक अखाड़े की वास्तविकता.भावनाओं से बहुत अलग है। इसलिए मैंने राजनीति छोड़ दी।मैंने दोबारा कभी राजनीति में वापस जाने की बात नहीं सोची।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें