विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगडिया ने आज कहा कि तीन सौ साल पहले विश्व में सात सौ करोड हिंदू थे जो अब कम होकर सिर्फ सौ करोड बचे हैं। श्री तोगडिया ने यहां आयोजित हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में हिंदू सुरक्षित नहीं है जबकि एक समय व्यापार शिक्षा आदि का केंद्र हिंदू ही थे। आज भी सबसे ज्यादा डॉक्टर इंजीनियर और व्यापारी हिंदू ही हैं। उन्होंने कहा कि देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए हिंदुओं को सुरक्षित स्वस्थ व समृद्ध बनाने का प्रकल्प लिया गया है।
उन्होंने इस दौरान हिंदू समाज से स्वयं को समृद्ध शिक्षित व एकजुट होने का आव्हान किया। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि मध्यप्रदेश की सीमा से बडी मात्रा में गौवंश का महाराष्ट्र में अवैध रुप से परिवहन होता है। इसके लिए बजरंग दल को गांव गांव में खडा किया जाएगा। हम एक भी गौमाता को कटने नहीं देंगे।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में गौ सेवक सरकारें हैं। विश्वास है कि वे गौरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। वहीं गौशालाओं की स्थिति के सवाल पर डॉ. तोगडिया ने कहा कि इसके लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया गया है। गोमूत्र व गाय के गोबर से होने वाले विभिन्न उत्पादनों से करोडों रुपए की आय अर्जित करने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि गौशाला संचालकों को प्रशिक्षण देकर गोमूत्र से साबुन शैम्पू मास्कीटो क्वाईल बनाकर आय अर्जित की जा सकती है और जिससे गौशालाओं का बेहतर संचालन किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें