पाकिस्तान सरकार मुंबई हमले के मुख्य साजिशर्कताओं में शामिल जकी .उर.रहमान लखवी की जमानत के खिलाफ याचिका दायर करने में नाकाम रही। लखवी की जमानत के खिलाफ पाकिस्तान सरकार की ओर से कल याचिका दायर की जानी थी लेकिन अभियोजन पक्ष राजधानी स्थित आतंकवाद रोधी अदालत के आदेश की प्रति नहीं मिल पाने के कारण याचिका दायर नहीं कर सका।
लखवी को इस्लामाबाद की एक आतंकवाद रोधी अदालत ने पिछले सप्ताह मुंबई हमले मामले में जमानत दे दी थी जिस पर भारत ने कडा एतराज जताया था।बाद में पाकिस्तान सरकार ने कहा कि वह इस फैसले के खिलफ अदालत में अपील करेगी।
हालांकि लखवी फिलहाल रावलपिंडी स्थित कडी सुरक्षा वाली आदियाला जेल में बंद है । लखवी को अदालत से जमानत दिए जाने के बाद पाकिस्तान सरकार ने सार्वजनिक व्यवस्था कानून के तहत उसे जेल से नहीं छोडने का आदेश दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें