जम्मू कश्मीर के बाढ़ पीडि़तो की राहत राशि अपर्याप्त : राहुल गांधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 17 दिसंबर 2014

जम्मू कश्मीर के बाढ़ पीडि़तो की राहत राशि अपर्याप्त : राहुल गांधी

rahul-attack-on-modi-in-godda
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के बाढ़ पीडि़तों के लिये मात्र एक हजार करोड़ रुपये की राहत राशि की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा पर जमकर बरसते हुये कहा कि बाढ़ पीडि़तों के लिये यह राशि बहुत ही कम है । श्री गांधी ने महगामा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी राजेश रंजन के र्समथन में आज एक चुनावी रैली में कहा कि जम्मू कश्मीर की बाढ़ से लाखो लोग विस्थापित हुये है और उनके लिये मात्र एक हजार करोड रुपये की राहत राशि की घोषणा प्रधानमंत्री ने की है जबकि अपने जिस कारोबारी दोस्त के साथ वह आस्ट्रेलिया गये थे उसे छह हजार करोड़ रुपये का ऋण दिया गया है । 

श्री गांधी ने कहा जम्मू कश्मीर की बाढ़ में लोगों के घर खेत और आशियाने तबाह हो गये और उन्हें सिर्फ एक हजार करोड़ रुपये की राहत राशि दी गयी है जबकि एक अकेले कारोबारी को छह हजार करोड़ रुपये का रिण दे दिया गया है । श्री गांधी ने कहा श्री मोदी कहते है कि मुझे शक्ति दो  हिन्दुस्तान बदल देंगे लेकिन हम आपको शक्ति देना चाहते है किसानो को राजनीतिक शक्ति मिले महिलाओंको शक्ति मिले आदिवासियों को शक्ति मिले  कांग्रेस पार्टी इस राय की है । श्री मोदी की पार्टी की सोच एक व्यक्ति की सोच है जबकि कांग्रेस की सोच सभी को शक्ति प्रदान कर देश का विकास करना है । शक्ति का मतलब है आपकी जमीन पर आपको हक मिले सरकार का अधिकारी आपकी जमीन न छीन पाये।

कोई टिप्पणी नहीं: