कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के बाढ़ पीडि़तों के लिये मात्र एक हजार करोड़ रुपये की राहत राशि की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा पर जमकर बरसते हुये कहा कि बाढ़ पीडि़तों के लिये यह राशि बहुत ही कम है । श्री गांधी ने महगामा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी राजेश रंजन के र्समथन में आज एक चुनावी रैली में कहा कि जम्मू कश्मीर की बाढ़ से लाखो लोग विस्थापित हुये है और उनके लिये मात्र एक हजार करोड रुपये की राहत राशि की घोषणा प्रधानमंत्री ने की है जबकि अपने जिस कारोबारी दोस्त के साथ वह आस्ट्रेलिया गये थे उसे छह हजार करोड़ रुपये का ऋण दिया गया है ।
श्री गांधी ने कहा जम्मू कश्मीर की बाढ़ में लोगों के घर खेत और आशियाने तबाह हो गये और उन्हें सिर्फ एक हजार करोड़ रुपये की राहत राशि दी गयी है जबकि एक अकेले कारोबारी को छह हजार करोड़ रुपये का रिण दे दिया गया है । श्री गांधी ने कहा श्री मोदी कहते है कि मुझे शक्ति दो हिन्दुस्तान बदल देंगे लेकिन हम आपको शक्ति देना चाहते है किसानो को राजनीतिक शक्ति मिले महिलाओंको शक्ति मिले आदिवासियों को शक्ति मिले कांग्रेस पार्टी इस राय की है । श्री मोदी की पार्टी की सोच एक व्यक्ति की सोच है जबकि कांग्रेस की सोच सभी को शक्ति प्रदान कर देश का विकास करना है । शक्ति का मतलब है आपकी जमीन पर आपको हक मिले सरकार का अधिकारी आपकी जमीन न छीन पाये।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें