मराठा आरक्षण मामले में फिलहाल हस्तक्षेप से सुप्रीम कोर्ट का इन्कार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 18 दिसंबर 2014

मराठा आरक्षण मामले में फिलहाल हस्तक्षेप से सुप्रीम कोर्ट का इन्कार

sc-deny-to-hear-maratha-reservation
उच्चतम न्यायालय ने मराठा आरक्षण संबंधी फैसले पर बम्बई उच्च न्यायालय की अंतरिम रोक के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार की याचिका की सुनवाई से आज इन्कार कर दिया। मुख्य न्यायाधीश एच एल दत्तू की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा  फिलहाल बम्बई उच्च न्यायालय ने अंतरिम आदेश दिये हैं। इस बारे में उसका अंतिम फैसला आ जाने दीजिए। 
      
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से चार महीने पहले कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की गठबंधन सरकार ने नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में मराठों को 16 प्रतिशत और मुस्लिमों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने का एलान किया था और इसके लिए एक अध्यादेश जारी किया था। इसके बाद उच्च न्यायालय में इस फैसले के खिलाफ एक जनहित याचिका डाली गई थी. जिसकी सुनवाई के दौरान उसने 14 नवंबर को अध्यादेश पर अंतरिम रोक लगा दी थी। 
      
हालांकि न्यायालय ने शिक्षण संस्थानों में मुसलमानों के पांच प्रतिशत आरक्षण को बरकरार रखा था। उच्च न्यायालय के फैसले के बाद राज्य की नवगठित फडणवीस सरकार ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। शीर्ष अदालत ने कहा कि उच्च न्यायालय का अंतिम फैसला आने तक वह इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: