त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 हेतु मीडिया कक्ष स्थापित
सीधी 19 दिसम्बर 2014 त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के दौरान निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की जानकारी के लिये रिटर्निंग आफीसर ने मीडिया कक्ष की स्थापना कर जिला जनसंपर्क अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया है। मीडिया कक्ष संजय गांधी शासकीय महाविद्यालय के हिन्दी विभाग में स्थापित किया गया है।
तिरूपति जाने के लिये मगाये गये आवेदन-पत्र
सीधी 19 दिसम्बर 2014 कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बताया है कि सीधी नगर के 152 वरिष्ठजनों को लेकर तीर्थदर्शन योजनान्तर्गत 25 दिसम्बर को तिरूपति ट्रेन जायेगी। उन्होंने तीर्थयात्रा जाने के लिये इच्छुक वरिष्ठजनों से आवेदन-पत्र मगाये हैं। संबंधित तहसीलदारों को निर्देश दिए गए हैं कि वरिष्ठजनों से आवेदन-पत्र प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही कर लें। यह ट्रेन रीवा से 25 दिसम्बर को तिरूपति जायेगी और 30 दिसम्बर को वहां से वापस लौट आयेगी।
सुपरवाइजर श्री तिवारी को मिला कारण बताओ नोटिस
सीधी 19 दिसम्बर 2014 कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने अन्न उत्सव 7 दिसम्बर को शासकीय उचित मूल्य की दुकान झलवार के नोडल अधिकारी बृजेन्द्र तिवारी के अनुपस्थित रहने तथा लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने पर दण्डात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी के साथ कारण बताओ नोटिस दिया है।
जल संसाधन के सहायक यंत्री श्री विश्वकर्मा को कारण बताओ नोटिस
सीधी 19 दिसम्बर 2014 कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने अन्न उत्सव 7 दिसम्बर को जल संसाधन के सहायक यंत्री उदय प्रकाश विश्वकर्मा की डियूटी शासकीय उचित मूल्य की दुकान कठौली में लगायी थी लेकिन श्री विश्वकर्मा मनमानी रूप से दुकान में पहुंचे ही नहीं। अतः लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर दण्डात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी के साथ कारण बताओ नोटिस दिया है।
सुशासन दिवस 24 दिसम्बर को मनाया जायेगा
सीधी 19 दिसम्बर 2014 कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बताया है कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाया जायेगा। साथ ही सुशासन दिवस के अवसर पर सभी अधिकारी एवं कर्मचारी प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदण्डों को स्थापित करने के लिये शपथ लेंगे।
आगामी वर्ष के लिये 63393.46 लाख की योजना प्रस्तावित
सीधी 19 दिसम्बर 2014 कलेक्टर विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में आयोजित जिला योजना वर्ष 2015-16 के लिये 63393.46 लाख रूपये की योजना प्रस्तावित की गयी है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि जिले के चहुंमुखी विकास के लिये योजना मद में आगामी वर्ष हेतु वजट अनुमान प्रस्तावित किया गया है। इसमें 35 विभागों की विभिन्न योजनायें प्रस्तावित की गयी हैं। बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला योजना अधिकारी जे0पी0यादव सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें