सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (23 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 23 दिसंबर 2014

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (23 दिसम्बर)

तिरूपति बालाजी जायंेगे जिले के 152 वरिष्ठजन

sidhi news
सीधी 23 दिसम्बर 2014     कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बताया है कि सीधी नगर के 152 वरिष्ठजनों को लेकर तीर्थदर्शन योजनान्तर्गत 25 दिसम्बर को तिरूपति बालाजी ट्रेन रीवा से रवाना होगी। संबंधित तहसीलदारों को निर्देश दिए गए हैं कि वरिष्ठजनों से आवेदन-पत्रानुसार आवश्यक कार्यवाही करें। यह ट्रेन रीवा से 25 दिसम्बर को तिरूपति जायेगी और 30 दिसम्बर को वहां से वापस लौट आयेगी। कलेक्टर द्वारा सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन यात्रियों के लिये बस यात्रा व्यय किये जाने का प्रावधान नहीं होने के कारण सभी यात्रियों को स्वयं के व्यय से रीवा तक पहुंचने की सूचना देना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर श्री गढ़पाले सुशासन दिवस की शपथ दिलायेंगे, सुशासन दिवस 24 दिसम्बर को मनाया जायेगा

सीधी 23 दिसम्बर 2014     पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने आज सुशासन दिवस प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शपथ दिलायेंगे।  साथ ही सुशासन दिवस के अवसर पर सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किये हैं कि उक्त अवसर पर उपस्थित रहकर शपथ ग्रहण करें। साथ ही 24 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह मनाने के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा और सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिये हैं कि कार्यालयीन अभिलेखों का सुव्यवस्थित तरीकों से रख-रखाव एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान देकर अभियान को सफल बनायें। 

प्रतिभूति की राशि राजसात

सीधी 23 दिसम्बर 2014     जिला आपूर्ति अधिकारी सीधी ने जानकारी दी है कि रमेश प्रसाद गुप्ता प्रबंधक कमल फिलिंग स्टेशन अधियारखोह सीधी का मध्यप्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आदेशानुसार संचालित समस्त डीजल-पेट्रोल पम्पों की जाॅच खाद्य एवं नाप तौल अधिकारियों का निरीक्षण रोस्टर के तहत किया गया। कार्यालयीन आदेश के पालन में संदीप कुमार तिवारी, दल प्रताप सिंह पैगाम कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं नाप तौल निरीक्षण एस.एस.परिहार के साथ संयुक्त रूप से स्टाक का भौतिक सत्यापन किया गया। जाॅच के समय अभिलेख के अनुसार स्टाक कम पाया गया। इसके पूर्व कारण बताओ सूचना पत्र का जबाब समाधानकारक नहीं प्राप्त होने पर कलेक्टर द्वारा प्रतिभूति की राशि दस हजार रूपये की राशि शासन के पक्ष में राजसात की गयी। संबंधित को निर्देशित किया गया है कि प्रतिभूति की राशि तीन दिवस के अंदर चालान द्वारा जमा की जाकर मूलप्रति खाद्य विभाग को जमा करें। 

कन्ट्रोल रूम में कर्मचारी नियुक्त

सीधी 23 दिसम्बर 2014     त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 का सुचारू से सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कन्ट्रोल रूम की स्थापना जनपद पंचायत सीधी में की गयी है। यह कन्ट्रोल रूम 24 घण्टे खुला रहेगा। रिटर्निंग आफीसर  जनपद पंचायत सीधी ने कर्मचारियों की डियूटी लगाई है। कन्ट्रोल में श्रीमती प्रीति पाण्डेय उपयंत्री, श्रीमती बरखाने उपयंत्री और विशेषर वर्मा भृत्य जनपद पंचायत सीधी को प्रातः 6 बजे से दोपहर दो बजे तक, रामकंठ गुप्ता सहायक वर्ग-3 कृषि विभाग और गिरीश केवट भृत्य सहायक भूमि संरक्षण कार्यालय सीधी को अपरान्ह दो बजे शायं 10 बजे तक, शिव नारायण सिंह सहायक वर्ग-2 बी.आर.सी.कार्यालय सीधी एवं मोतीलाल केवट चैकीदार को शायं 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक डियूटी लगायी गयी है। 

आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 3 जनवरी 2015 तक

सीधी 23 दिसम्बर 2014     प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सीधी आर.पी.तिवारी ने जानकारी दी है कि जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय सीधी एवं विकास खण्ड स्तरीय माडल स्कूलों में 2015-16 के लिये कक्षा 9 वीं में प्रवेश की प्रक्रिया कियोस्क के माध्यम से प्रारंभ है। इस वर्ष आॅन लाईन के माध्यम से प्रवेश पत्र हेतु आवेदन भरे जा रहे हैं। कक्षा 8 वीं में ध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रवेश हेतु आवेदन पत्र की कियोस्क के माध्यम से भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 3 जनवरी 2015 नियत है। परीक्षा की तिथि 25 जनवरी 2015 का समय 9.45 से 12.45 बजे तक नियत की गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं: