विकास योजनाओं के लिये आवंटित राशि लैप्स न हो, विभागीय लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करें
कलेक्टर ने दिये निर्देश
टीकमगढ़, 23 दिसबंर 2014। कलेक्टर श्री केदार शर्मा ने निर्देशित किया है कि सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं में आवंटित राशि का शत प्रतिशत उपयोग करें। उन्होंने कहा कि योजनाओं के लिए निर्धारित वार्षिक लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति 31 दिसंबर तक सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि लक्ष्यों की पूर्ति न होने अथवा राशि के समर्पण होने की स्थिति में कार्यवाही की जाएगी। हितग्राहीमूलक योजनाओं तथा रोजगारमूलक योजनाओं की पूर्ति में लापरवाही सहन नही की जाएगी। स्थानीय कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने समय अवधि पत्रों के निराकरण की समीक्षा की एवं ये निर्देश दिये। श्री शर्मा ने कहा कि जनसुनवाई, जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ तथा अन्य महत्वपूर्ण आवेदन पत्र लंबित हैं इनका समुचित कार्यवाही करके निराकरण करें। आवेदन पत्रों का तय समय सीमा में निराकरण न होेने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सभी अधिकारी लंबित आवेदन पत्रों का निराकरण करके एक सप्ताह में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। इस संबंध में किसी तरह की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
शासकीय सेवक आदर्श आचरण संहिता का पालन करें
श्री शर्मा ने कहा कि पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। सभी शासकीय सेवक इसका पूरी तरह से पालन करें। पंचायत चुनाव में विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। सौंपे गए उत्तरदायित्व के अनुसार कार्य करें। पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य तथा जनपद पदस्य के लिए मतदान ईवीएम से होगा। इनके साथ साथ ग्राम पंचायत के सरपंच तथा पंच पद के लिए मतदान मत पेटी से होगा। दोनों प्रक्रियाओं में अधिकारी महारथ हासिल करें। श्री शर्मा ने कहा कि जिला विपणन अधिकारी उपलब्ध खाद का तत्काल वितरण कराएं। जिला प्रबंधक सहकारी बैंक अपनी समितियों के माध्यम से किसानों को तत्काल खाद उपलब्ध कराएं। जिला योजना के लिए आगामी वर्ष की कार्ययोजना तैयार हो गई है। इसमें विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तावित बजट की समीक्षा इसी माह में को की जाएगी। लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र तैयार करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान की प्रगति और बढ़ायंे। जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला समन्वयक शिक्षा केन्द्र सभी पात्र विद्यार्थियों के आवेदन पत्र एक सप्ताह में लोक सेवा केन्द्रों में उपलब्ध करा दें। एसडीएम समय अवधि में इन्हें जाति प्रमाण पत्र जारी कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। श्री शर्मा ने कहा कि सार्वजनिक स्थल, शासकीय भूमि तथा भवनों पर अतिक्रमण करने वालों पर राजस्व अधिकारी कठोरता से कार्यवाही करें। उन्होंने मध्यान्ह भोजन योजना, निर्मल भारत अभियान, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पेंशन वितरण, पेयजल व्यवस्था तथा फसलों की निगरानी के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी, अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 पी.के. जैन, सी.एस. डाॅ0 सुनीत जैनर्, इ.ई.आर.ई.एस. श्री जे.पी. रोहित, पी.एच.ई श्री महेन्द्र सिंह, जिला आयुष अधिकारी श्री एस.के. त्रिपाठी, उप संचालक कृषि श्री बी.एन. सिंह, सहायक संचालक उद्यान श्री एस.एस. कुशवाहा, उप पंजीयक श्री बी.पी. रावत, जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी श्री के आर. झा., जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण श्री आर.आर. शुक्ला, जिला खनिज अधिकारी श्रीमती दीपमाला तिवारी, जिला रोजगार अधिकारी श्री डी.के. ठाकुर, एस. डी. ओ. वन डाॅ ज.े पी. रावत तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस आज
टीकमगढ़, 23 दिसबंर 2014। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर 24 दिसंबर 2014 को कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय नगर भवन, टीकमगढ़ के सभाकक्ष में दोपहर 2 बजे से किया जायेगा। इस अवसर पर उपभोक्ताओं को जागरूक करने हेतु अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
सुशासन दिवस आज मनाया जायेगा
टीकमगढ़, 23 दिसबंर 2014। सुशासन दिवस पर 24 दिसंबर 2014 को स्थानीय उत्सव भवन नगर पालिका, टीकमगढ़ में प्रातः 10 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसमें सभी शासकीय सेवक एवं जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुये उनके जन्म दिवस 25 दिसंबर के एक दिन पूर्व 24 दिसंबर, 2014 को सुशाासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर जिला स्तर पर भी अनके कार्यक्रम किये जायेंगे। तदनुसार 24 दिसंबर 2014 को जिला स्तर पर भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र को प्रदर्शित कर सम्मान किया जायेगा। इनके जीवनवृत्त एवं कृत्यों के संबंध में वक्ताओं द्वारा विचार प्रकट किये जायेगा। इस कार्यक्रम में जिले के सभी जनप्रतिनिधियों एवं शासकीय अधिकारियों को आमंत्रित किया जायेगा। समस्त शासकीय कार्यालयों में सुशासन दिवस पर शासकीय सेवक अपने-अपने कार्यालयों में सुशासन की शपथ लेंगे। इसी के साथ 26 से 30 दिसंबर 2014 के बीच सुशासन सप्ताह मनाया जायेगा एवं इस दौरान कार्यक्रम आयोजित किये जायेगा। इसके तहत ऐसे शासकीय सेवकों का स्थानीय स्तर पर चयन किया जायेगा जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रशासकीय कार्य किये हो एवं उन्हें जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। सूचना का अधिकार, लोक सेवाओं के प्रदान की गांरटी, सीएम हेल्प लाईन, समाधान आॅनलाईन, जन सुनवाई, स्वच्छता तथा इसी तहत के अन्य अधिनियम/व्यवस्थाएं जो लोगों के सशक्तिकरण के लिये बनाये गये हैं, के संबंध में जिला एवं ब्लाक स्तर पर चर्चाएं आयोजित कर लोगों में इन विषयों के संबंध में जागरूकता पैदा की जायेगी। महाविद्यालयों तथा हाईस्कूलों में पर्यावरण बचाओं, ऊर्जा बचाओं, पानी बचाओं, स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज एवं ऐसे ही अन्य विषय जो सुशासन में सहायक हो, पर संगोष्ठि का आयोजन किया जायेगा। समस्त शासकीय कार्यालयों में इस अवधि में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा, जिसे इस अवधि के बाद भी निरंतर रखा जायेगा। इस अभियान के दौरान कार्यालय के अभिलेखों की व्यवस्थित किया जायेगा, शौचालय में साफ-सफाई, पीने का पानी की व्यवस्था एवं इसी प्रकार के अन्य कार्य जिससे कार्यालय परिवेश का स्वरूप स्वच्छ हो सके किये जायेंगे।
स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्राथ.स्वा.केन्द्र वैसा का आकस्मिक निरीक्षण
आज दिनांक 23.12.2014 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ऐ.के. तिवारी के द्वारा प्राथ.स्वा.केन्द्र वैसा का आकस्मिक निरीक्षण प्रातकालीन सत्र के दौरान प्रातः 09ः15 बजें किया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुनील भदौरा सहित 11 चिकित्सालयीन स्टाॅफ नदारद पाए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तिवारी के द्वारा चिकित्सा अधिकारी डाॅ सुनील भदौरा सहित समस्त स्टाॅफ को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। नोटिस संतोषजनक नही पाए जाने पर समस्त कर्मचारियों का एक दिन का वेतन राजसात किये जाने हेतु निर्देष दिए गए। इसके उपरांत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ तिवारी के द्वारा सामु.स्वा.केन्द्र बल्देवगढ़ का प्रातः 09ः45 पर आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें आर.बी.एस.के. चिकित्सक सहित कुल 16 चिकित्सालयीन स्टाॅफ नदारद पाए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तिवारी के द्वारा समस्त स्टाॅफ को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। नोटिस संतोषजनक नही पाए जाने पर समस्त कर्मचारियों का एक दिन का वेतन राजसात किये जाने हेतु निर्देष दिए गए। इसके उपरांत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ ऐ.के.तिवारी के द्वारा ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का उप स्वास्थ्य केन्द्र गुखरई के अंतर्गत ग्राम विघानपुरा एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र बनेरा के अंतर्गत ग्राम रमपुरा का सत्र का निरीक्षण किया। टीकाकरण सत्रों के दौरान ग्राम अंतौरा मंे वैक्सीन टीका एक्सप्रैस से पहुच गया था परन्तु प्रात 11ः20 बजे तक ए.एन.एम. श्रीमति सावित्री रैकवार अनुपस्थित पाए गए। समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किये गयंें नोटिस का जबाव संतोषजनक ना पाए जाने पर अनुषासानात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ऐ.के.तिवारी के द्वारा बताया गया कि जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं के आकस्मिक निरीक्षण निंरतर किये जावेगें एवं स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ किये जाने हेतु प्रयास किये जावेगें।
स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्राथ.स्वा.केन्द्र वैसा का आकस्मिक निरीक्षण
आज दिनांक 23.12.2014 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ऐ.के. तिवारी के द्वारा प्राथ.स्वा.केन्द्र वैसा का आकस्मिक निरीक्षण प्रातकालीन सत्र के दौरान प्रातः 09ः15 बजें किया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुनील भदौरा सहित 11 चिकित्सालयीन स्टाॅफ नदारद पाए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तिवारी के द्वारा चिकित्सा अधिकारी डाॅ सुनील भदौरा सहित समस्त स्टाॅफ को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। नोटिस संतोषजनक नही पाए जाने पर समस्त कर्मचारियों का एक दिन का वेतन राजसात किये जाने हेतु निर्देष दिए गए। इसके उपरांत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ तिवारी के द्वारा सामु.स्वा.केन्द्र बल्देवगढ़ का प्रातः 09ः45 पर आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें आर.बी.एस.के. चिकित्सक सहित कुल 16 चिकित्सालयीन स्टाॅफ नदारद पाए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तिवारी के द्वारा समस्त स्टाॅफ को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। नोटिस संतोषजनक नही पाए जाने पर समस्त कर्मचारियों का एक दिन का वेतन राजसात किये जाने हेतु निर्देष दिए गए। इसके उपरांत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ ऐ.के.तिवारी के द्वारा ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का उप स्वास्थ्य केन्द्र गुखरई के अंतर्गत ग्राम विघानपुरा एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र बनेरा के अंतर्गत ग्राम रमपुरा का सत्र का निरीक्षण किया। टीकाकरण सत्रों के दौरान ग्राम अंतौरा मंे वैक्सीन टीका एक्सप्रैस से पहुच गया था परन्तु प्रात 11ः20 बजे तक ए.एन.एम. श्रीमति सावित्री रैकवार अनुपस्थित पाए गए। समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किये गयंें नोटिस का जबाव संतोषजनक ना पाए जाने पर अनुषासानात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ऐ.के.तिवारी के द्वारा बताया गया कि जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं के आकस्मिक निरीक्षण निंरतर किये जावेगें एवं स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ किये जाने हेतु प्रयास किये जावेगें।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें