कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सांस की तकलीफ के कारण आज रात यहां गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कांग्रेस महासचिव एवं मीडिया विभाग के प्रमुख अजय माकन ने बताया कि श्रीमती गांधी को आज शाम लोअर रेस्पेरेटरी ट्रैक के इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
सर गंगाराम अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि श्रीमती गांधी को रात साढे आठ बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर है लेकिन उन्हें निगरानी में रखा गया है। प्रवक्ता ने बताया कि डा.प्रदीप कुमार बसु के नेतृत्व में डाक्टरों की एक टीम श्रीमती गांधी के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें