कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जम्मू. कश्मीर विधानसभा चुनाव के चौथे और पांचवें चरण के लिए कल यहां एक चुनावी रैली को सम्बोधित करेंगी। पार्टी सूत्रों ने आज यहां बताया कि श्रीमती गांधी दोपहर में एम ए स्टेडियम में साम्बा. कठुआ. राजौरी और जम्मू जिलों से चुनाव लडने वाले पार्टी प्रत्याशियों के र्समथन में एम ए स्टेडियम में एक रैली को सम्बोधित करेंगी। इससे पहले श्रीमती गांधी श्रीनगर में शानगुस निर्वाचन क्षेत्र में सुबह एक रैली को सम्बोधित करेंगी।
श्रीमती गांधी ने 21 नवम्बर को बांदीपोरा और 25 नवम्बर को रामबन निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के र्समथन में प्रचार किया और रैलियों को सम्बोधित किया था। इस बीच. पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के भी जम्मू में चुनावी सभा को संबोधित करने की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें