जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश के बीच भारतीय जनता पार्टी ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ गठबंधन का संकेत देते हुए स्थायी सरकार के विकल्पों पर विचार .विर्मश के लिए आज राज्यपाल एन एन वोहरा से समय मांगा. भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जुगल किशोर शर्मा की अगुआई मे पार्टी के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने यहां राज्यपाल के साथ चली करीब आधे घंटे की बातचीत के बाद राजभवन के बाहर संवाददाताों को यह जानकारी दी. प्रतिनिधिमंडल में शामिल जम्मू कश्मीर के प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि विधानसभा चुनाव मे खंडित जनादेश के कारण गठबंधन सरकार की संभावनाों पर विचार .विर्मश के पार्टी ने राज्यपाल से समय मांगा है ।
श्री खन्ना ने शांति .विकास और मेलमिलाप के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के एजेंडे पर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफती के सुर में सुर मिलाते हुए उनकी पार्टी के साथ गठबंधन के संकेत दिये। श्री खन्ना ने कहा कि भाजपा श्री वाजपेयी के एजेंडे को आगे बढ़ाने तथा अमन .चैन और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। पर्दे के पीछे पीडीपी के साथ वार्ता का संकेत देते हुए उन्होने कहा कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर बातचीत जारी है। उन्होने कहा कि भाजपा को गठबंधन सरकार चलाने का अनुभव है और वह यह धर्म निभाना जानती है। श्री खन्ना ने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर की जनता ने भाजपा के कंधे पर जो जिम्मेदारी डाली है. वह उसे वहन करने के लिए तैयार है। श्री खन्ना ने कहा कि भाजपा ने शांति और विकास के एजेंडे पर चुनाव लड़ा था और वह इसे लागू करने के लिए स्थायी सरकार के विकल्प पर विचार..विर्मश कर रही है।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल गांधीनगर से नव निर्वाचित विधायक कवीन्दर गुप्ता ने उम्मीद जतायी कि एक हफते में नयी सरकार बन जाएगी। पार्टी अध्यक्ष ने भी कहा कि यथाशीघ्र स्थायी सरकार अस्तित्व में आ जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में निवर्तमान विधायक दल के नेता अशोक खजूरिया के अलावा नव निर्वाचित विधायक लाल सिंह .सुखनंदन चौधरी और शाम चौधरी भी शामिल थे.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें